scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

17 अक्टूबर से फिर दौड़ेगी तेजस ट्रेन, टिकट बुकिंग से पहले जान लें यात्रा के नियम

17 अक्टूबर से सेवा फिर शुरू
  • 1/6

तेजस ट्रेन से सफर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल,  IRCTC ने कहा है कि 17 अक्टूबर से प्राइवेट ‘तेजस’ ट्रेनों की सेवा फिर शुरू होने जा रही है. 
 

सात माह से बंद 
  • 2/6

कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा. आपको यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है.

क्‍या होंगे नियम
  • 3/6

IRCTC ने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा. यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जायेगी. एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी. 

Advertisement
सभी यात्रियों को किट 
  • 4/6

आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट दी जाएगी. इस किट में हैंड सेनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जायेगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे. 
 

आरोग्य सेतु ऐप जरूरी 
  • 5/6

कंपनी ने कहा, ‘‘यात्रियों और कर्मचारियों के लिये फेस कवर/मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वे इसे दिखायेंगे. टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिये जाएंगे." 

काशी महाकाल एक्सप्रेस के लिए इंतजार 
  • 6/6

वहीं, आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों का परिचालन 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement