पिछले सत्रह साल में यह पहला मौका था जब किसी कांग्रेसी रेल मंत्री ने बजट पेश किया. जाहिर था, जैसा सब उम्मीद कर रहे थे कि बजट चुनावी ही रहेगा और काफी कुछ ऐसा ही रहा. लेकिन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल यात्रियों को जोर का झटका, धीरे से देने में सफल रहे.
रेल मंत्री ने यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की ओर इशारा किया है. इस तरह अपने आप से किरायों में बढ़ोतरी की राह खुल गई. किराये आज नहीं बढ़े लेकिन आने वाले समय में लाजिमी तौर पर बढ़ेंगे. बिल्कुल पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह.
टिकट रिजर्वेशन, तत्काल और कैंसिलेशन चार्ज में भी वृद्धि कर उन्होंने मामूली ही सही लेकिन यात्रियों की जेब हल्की तो की ही है. रेल मंत्री ने सुपरफास्ट रेलगाड़ियों पर सप्लीमेंट्री चार्ज बढ़ाने की भी घोषणा कर डाली है. सभी सुपरफास्ट रेलगाड़ियों में सभी श्रेणियों में रिजर्वेशन और सप्लीमेंट्री चार्जेज में बढ़ोतरी के मायने 5 से 25 रु. का इजाफा है.
सेकंड क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज 5 से बढ़ाकर 15 रु. कर दिया गया है. स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज 10 से बढ़ाकर 30 रु. हो गया है. तत्काल चार्जेज में 100 रु. तक की बढ़ोतरी की गई है. कैंसलेशन चार्जेज में 50 रु. तक का इजाफा हुआ है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रेल बजट को जनविरोधी करार दिया.
बंसल ने कहा कि आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रणाली को गाड़ी में लगाया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान, महिला आरपीएफ स्टाफ की टुकड़ी तैनात की जाएगी. टिकट से जुड़ी सारी जानकारी SMS और फोन पर मिलेगी. 6 रेल नीर बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे. बायो टॉइलेट की संख्या बढ़ाई जाएगी. बेहतर धुलाई के लिए 8-10 लॉन्ड्रियां बनेंगी. चुनिंदा ट्रेनों में वाई फाई सुविधा देने का प्रस्ताव.
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने कहा कि इस रेल बजट में पिछड़े राज्यों को नजरअंदाज किया गया है.
रेल बजट में नागपुर, ललितपुर, अहमदाबाद सहित 6 जगह रेल नीर बॉटलिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. रेल मंत्री ने कहा साफ-सफाई और यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. आरपीएफ की भर्ती में महिलाओं को दस फीसदी रिजर्वेशन. दिल्ली-एनसीआर में स्टेशनों पर खास ध्यान दिया जाएगा.
चुनिन्दा ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक कोच ऐसा होगा. इसका नाम अनुभूति कोच होगा. टिकट बुकिंग और रेल कर्मचारियों की पेंशन सहित अन्य सेवाओं के लिए भारतीय रेल आधार स्कीम का इस्तेमाल करेगी.
रेलवे वेबसाइट पर जाम से निजात के लिए मार्च तक आधुनिकतम ई टिकटिंग प्रणाली लाई जाएगी. एक मिनट में 7200 टिकट जारी करने के सिस्टम पर विचार हो रहा है. बुकिंग के लिए नए सिस्टम से हर मिनट में 1700 टिकट बुक हो सकेंगे.