scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

बजट से पहले मंथन, उपायों पर अर्थशास्त्रियों से पीएम मोदी करेंगे बात

बजट से पहले मंथन
  • 1/5

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 8 जनवरी को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. दरअसल, कोरोना के चलते कई मोर्चों पर अनिश्चितता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से उन उपायों पर चर्चा करेंगे, जिन्हें वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आगामी बजट में शामिल किया जा सकता है. (Photo: File)

नीति आयोग द्वारा बैठक का आयोजन
  • 2/5

बैठक का आयोजन सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है और इसमें नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी भाग लेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को अगले बजट पर सलाह लेने के लिए अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे. (Photo: File)

इकोनॉमी को लेकर अनुमान
  • 3/5

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत घट सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान लगाया है कि इसमें 10.3 प्रतिशत की गिरावट रहेगी, वहीं विश्व बैंक का अनुमान है कि 9.6 फीसदी कमी होगी. (Photo: File)

Advertisement
उपभोक्ता मांग में सुधार की उम्मीद
  • 4/5

भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उम्मीद से अधिक तेजी से भरपाई हुई और इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा. इस कारण उपभोक्ता मांग में सुधार की उम्मीद है. आगामी केंद्रीय बजट एक फरवरी 2021 को पेश किए जाने की संभावना है. (Photo: File)
 

कंजूमर डिमांड बढ़ने से इकोनॉमी सुधरी
  • 5/5

कंजूमर डिमांड बढ़ने से इकोनॉमी सुधरी
गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर रिकवर की थी. कंजूमर डिमांड सुधरने से दूसरी तिमाही में GDP में 7.5% गिरावट दर्ज की गई थी, जो पहली तिमाही में रिकॉर्ड 23.9 फीसदी फिसल गई थी. सरकार का दावा है कि इकोनॉमी में V-शेप रिकवरी हो रही है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement