scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय

पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 1/22
बजट का 'सीजन' शुरू होते ही लोगों की निगाहें कुछ खास शख्सियतों पर टिक गई हैं. ऐसे ही शख्सियतों में पवन कुमार बंसल भी शुमार हैं, जिनपर रेल बजट पेश करने का दारोमदार है.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 2/22
रेल बजट में किराए या माल भाड़े में किसी तरह की बढ़ोतरी होती है या नहीं, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा. पर ऐसे मौके पर रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के 'जीवन वृत्त' पर एक नजर डालना मुनासिब होगा.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 3/22
पवन कुमार बंसल एक मंजे हुए कांग्रेसी राजनेता हैं.
Advertisement
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 4/22
पवन कुमार बंसल दसवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 5/22
पवन कुमार बंसल का जन्‍म 16 जुलाई, 1948 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 6/22
उनके पिता का नाम पियारा लाल अग्रवाल है.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 7/22
पवन कुमार बंसल की पत्‍नी का नाम मधु बंसल है.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 8/22
पी. के. बंसल 2 पुत्रों के पिता हैं.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 9/22
पी. के. बंसल विज्ञान और विधि विषय से स्नातक हैं.
Advertisement
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 10/22
पी. के. बंसल का चुनाव क्षेत्र चंडीगढ़ है.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 11/22
हाल ही में केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में पहली बार रेलवे के सभी क्षेत्रों के यात्री किराए में वृद्धि की.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 12/22
इस फैसले के बचाव में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नेटवर्क को चालू रखने के लिए ऐसा करना जरूरी था.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 13/22
पी. के. बंसल ने कहा कि इस कदम से हासिल होने वाले 6,000 करोड़ रुपये की आय से रेलवे की सेवा और सुरक्षा बेहतर की जाएगी.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 14/22
उन्होंने पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि किराए को बजट में नहीं छुआ जाएगा.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 15/22
इन बातों के बावजूद रेलमंत्री के निर्णय की आलोचना हुई.
Advertisement
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 16/22
पवन बंसल जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 17/22
28 मई 2009 से लेकर 28 अक्‍टूबर 2012 तक उन्‍होंने संसदीय कार्यमंत्री का दायित्‍व संभाला.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 18/22
28 अक्‍टूबर 2012 को उन्‍हें केंद्रीय रेल मंत्री का पदभार दिया गया.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 19/22
पी. के. बंसल कांग्रेस पार्टी से जुड़े राजनेता हैं.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 20/22
बहरहाल, देखना यह है कि पी. के. बंसल रेल मंत्री के रूप में जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतर पाते हैं.
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 21/22
चूंकि रेल आम आदमी से गहरे जुड़ा है, इसलिए बजट को लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता है.
Advertisement
पवन कुमार बंसल का जीवन परिचय
  • 22/22
बंसल को महंगाई से जूझ रही जनता की भावनाओं का खयाल रखना होगा.
Advertisement
Advertisement