रेल मंत्री पवन बंसल ने मंगलवार को रेल बजट में 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 26 नई पैसेंजर सेवाएं, 8 डेमू सेवाएं और 5 मेमू सेवाएं चलाई जाएंगी. 57 गाड़ियों के चालन का विस्तार किया जाएगा.
रेल बजट में यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
सरचार्ज घटाने या बढ़ाने पर साल में 2 बार फैसले का प्रावधान किया गया है.
तत्काल और सुपरफास्ट रेलगाड़ी के लिए आरक्षण शुल्ल में इजाफा किया गया है.
तत्काल और सुपरफास्ट रेल की यात्रा करना अब महंगा हो जाएगा.
यदि अब आप टिकट कैंसिल कराना चाहें तो पहले से अधिक चार्ज देना होगा.
दिल्ली से मुम्बई के लिए स्लीपर क्लास में 10 रुपए का इजाफा हुआ है.
सरचार्ज बढ़ने से दिल्ली से मुम्बई एसी 2 क्लास में भी यात्रा शुल्क बढ़ जाएगा.
दिल्ली से अहमदाबाद स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए अब 400 रुपये की बजाय 410 रुपये का भुगतान करना होगा.
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एसी 2 में 40 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एसी 3 में 30 रुपये बढ़ जाएंगे.
दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए स्लीपर क्लास में अब 525 रुपए देने होंगे, जबकि पहले 515 देने पड़ते थे.
दिल्ली से कोलकाता ऐसी 2 में भी शुल्क बढ़ गया है.
एसी 3 से यदि आप दिल्ली से कोलकाता जाएंगे तो पहले से 30 रुपये अधिक चुकाने होंगे.
दिल्ली से बैंगलोर स्लीपर क्लास में 10 रुपए का इजाफा हुआ है.
दिल्ली से बैंगलोर तक एसी 2 क्लास में 4455 रुपये की बजाय अब 4495 रुपये देने होंगे.
दिल्ली से बैंगलोर एसी 3 क्लास में 30 रुपये बढ़ जाएंगे.
दिल्ली से चेन्नई स्लीपर क्लास में 665 की जगह पर 675 रुपये लगेंगे.
दिल्ली से भोपाल स्लीपर क्लास में 10 रुपए का इजाफा होगा.
दिल्ली से भोपाल तक एसी 2 क्लास में 40 रुपये अतिरिक्त भरने होंगे.
दिल्ली से मुम्बई एसी 2 में 40 रुपये की वृद्धि हुई है.
दिल्ली से पटना के लिए स्लीपर क्लास में 10 रुपये अतिरिक्त लगेंगे.
दिल्ली से पटना तक एसी 2 में 40 रुपये ज्यादा देने होंगे.
दिल्ली से पटना एसी 3 में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
रेल बजट से पहले उनके आज तक ने रेल मंत्री पवन बंसल के परिवार से बात की और यह जाना कि उनके परिवार के लोग रेल बजट से पहले क्या उम्मीदें रखते हैं.
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को अपना पहला रेल बजट पेश कर रहे हैं.
रेल मंत्री के इसी थैले में वह सब बंद था, जिसका इंतजार देश कर रहा था.
पवन बंसल मंगलवार को हाथ में बैग लिए संसद के लिए रवाना होते समय काफी खुश नजर आ रहे थे.
भाषण के शुरुआत में रेल मंत्री ने ट्रेन से जुड़ी एक अंग्रेजी कविता सुनाई. इसके बाद रेल मंत्री ने कहा, देश की एकता में रेलवे का बड़ा योगदान है. फिलहाल काकोदकर कमेटी और पित्रोदा कमेटी की सिफारिशों पर विचार चल रहा है.
बंसल ने कहा रेलवे के लिए आर्थिक तौर पर संपन्न होना जरूरी. हर साल रेलवे पर दबाव बढ़ रहा है.
जब रेल मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो लालू प्रसाद यादव सोए हुए थे.
रेल मंत्री ने कहा, आर्थिक नुकसान का रेलवे की सेवाओं पर असर पड़ रहा है. उन्होंने हादसों पर चिंता जताई.
पवन बंसल ने इलाहाबाद में हुए कुंभ दुर्घटना पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा, लोग उनसे बहुत उम्मीदें रखते हैं.
बंसल ने कहा आरपीएफ में महिला जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि महिलाएं खुद को महफूज महसूस कर सकें.
रेल मंत्री ने कहा कि अब ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम लागू किया जाएगा और रेलवे ट्रैक पर बेहतर तकनीक लगाएंगे.
पवन बंसल ने कहा, सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई सुझाव मिले हैं. हादसे के वक्त स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव रखा गया है.
टिकट से जुड़ी सारी जानकारी एसएमएस और फोन पर मिलेगीः पवन बंसल
पवन बंसल ने कहा, रेलवे के विकास से ही देश का विकास है. इसलिए ट्रैक पर बेहतर तकनीक लगाई जाएगी.
बंसल ने कहा, चुनिंदा ट्रेनों में ज्यादा सुविधाओं वाले कोच जोड़े जाएंगे.
पवन बंसल ने कहा, फंड की कमी से कई प्रोजेक्ट रुके हुए हैं.
पवन बंसल ने कहा, रेल क्रॉसिंग पर हादसे चिंता की बात.
रेल मंत्री ने कहा, सुरक्षित यात्रा रेल यात्रियों का अधिकार है.
पवन बंसल बोले, ज्यादा सुविधाओं वाले कोचों का नाम 'अनुभूति' होगा. उन्होंने कहा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्टेशनों पर 400 लिफ्ट लगाए गए हैं.
रेल मंत्री के बजट भाषण को सुनते कांग्रेस के नेता.
रेल मंत्री ने कहा, टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.
रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों में वाई-फाई सिस्टम देने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली समेत 8 स्टेशनों पर लॉन्ज बनें.
बंसल ने कहा, पर्यटकों के लिए आजादी एक्सप्रेस के नाम से नई ट्रेन चलेगी.
रेल मंत्री पवन बंसल के बजट भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
रेल मंत्री ने साल के आखिर तक ई टिकट की नई सेवा देने का वादा किया.
रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख वी के अग्रवाल ने आज तक के स्टूडियो में बजट का विश्लेषण किया.
पवन बंसल मंगलवार को हाथ में बैग लिए संसद के लिए रवाना होते हुए.
रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख वी के अग्रवाल ने आज तक के स्टूडियो में बजट का विश्लेषण किया.
मधु बंसल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे ऐसा बजट पेश करेंगे, जो सबके लिए अच्छा हो.
संसद में पहुंचने से पहले मीडिया से मुखातिब रेल मंत्री पवन बंसल.
पवन बंसल के बेटे ने रेल बजट को लेकर कहा कि उन्हें भरोसा है कि रेल बजट से हर वर्ग संतुष्ट होगा.
पवन बंसल के दूसरे बेटे ने भी बजट को लेकर आज तक से बातचीत की.
पवन बंसल की बहू सायरा बंसल ने आज तक से बात की. उन्होंने अच्छे रेल बजट की उम्मीद जताई.
करीब 20 सालों के बाद ये पहला मौका होगा, जब कांग्रेस का रेल मंत्री बजट पेश करेगा.
रेल मंत्री पवन बंसल कार से संसद की तरफ कूच किया.
रेल में महिलाओं की सुरक्षा के प्रावधानों को लेकर पवन बंसल से काफी उम्मीदें की जा रही हैं.
रेल मंत्री पवन बंसल के घर 'बंसल निवास' पर आज तक से बात करते उनके परिवार के सदस्य.
पवन बंसल के रेल बजट पेश करने से पहले आज तक ने उनके परिवार से बात की.