नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट में वेतनभोगी तबके को राहत देते हुए इनकम टैक्स में छूट की सीमा दो लाख रुपए से बढ़ा कर 2.5 लाख रुपए कर दी गई है. तस्वीरों में देखिए कि अब आपकी आमदनी पर कितना इनकम टैक्स लगेगा...
अगर आपकी महीने की आमदनी एक लाख या इससे ज्यादा है तो अब आपको केवल 15 हजार 416 रुपये टैक्स के रूप में चुकाने होंगे. यानी इस छूट के बाद आप 417 रुपए प्रति महीने बचा सकेंगे.
80 हजार रुपये प्रति माह की आमदनी वाले लोग अब हर महीने 416 रुपये की बचत कर पाएंगे. अब तक वह 10 हजार 166 रुपये टैक्स देते थे. अब केवल 9 हजार 750 रुपये आयकर अदा करने होंगे.
60 हजार दरमाहा पाने वाले लोगों को 6 हजार 616 रुपये के बजाय केवल 5 हजार 750 रुपये टैक्स देने होंगे. यानी नरेंद्र मोदी के इस बजट के बाद हर महीने 416 रुपये बचत हो पाएगी.
50 हजार मंथली इनकम वाले लोग अब 417 रुपये हर महीने बचा सकेंगे. उन्हें 5 हजार 416 रुपये बतौर आयकर चुकाने होंगे.
जिन लोगों की आमदनी 40 हजार प्रति माह है, उन्हें 1 हजार 916 रुपये टैक्स देने चुकाने होंगे. अब तक वो 2 हजार 333 रुपये इनकम टैक्स देते थे.
मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में हर महीने 20 हजार रुपये कमाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. उन्हें इनकम टैक्स से छुटकारा मिला है. अब तक वो 333 रुपये हर महीने टैक्स भरते थे. लेकिन अब उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा.