आम चुनाव से ठीक पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर दिया. लाल बैग लेकर बजट पेश करने जाते वित्त मंत्री पी चिदंबरम.
इस बजट में इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि कई प्रॉडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम आदमी को राहत जरूर दी. अब छोटी कारें, एसयूवी कारें, स्कूटर, मोटर साइकिल, साबुन, फ्रिज, टीवी और देश में बने मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे.
छोटी कारों और मोटरसाइकिल पर एक्साइज ड्यूटी 12 से घटाकर 8 फीसदी कर दी गई है. एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 24 फीसदी हो गई है.
इस बजट में साबुन को भी सस्ता कर दिया है.
अपने ही देश में बने मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे.
यदि आप रेफ्रिजरेटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. फ्रिज भी पहले से सस्ते हो जाएंगे.