रेल मंत्री पवन बंसल ने मंगलवार को रेल बजट में 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 26 नई पैसेंजर सेवाएं, 8 डेमू सेवाएं और 5 मेमू सेवाएं चलाई जाएंगी. 57 गाड़ियों के चालन का विस्तार किया जाएगा.
इस रेल बजट में तत्काल और सुपरफास्ट ट्रेन के टिकट महंगे कर दिए हैं.
टिकट कैंसिल करने का चार्ज बढ़ा दिया गया है.
रेल मंत्री ने कहा कि 6 नए रेल नीर बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे.
हालांकि प्रत्यक्ष रूप से किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
किराए पर ईंधन का सरचार्ज लगाया गया है, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से किराए में वृद्धि हो जाएगी.
इसके अलावा प्रावधान किया गया है कि सरचार्ज घटाने या बढ़ाने पर साल में दो बार फैसला लिया जा सकता है.
22 नई रेल लाइन बिछाने का भी प्रस्ताव इस रेल बजट में है.
रेल मंत्री ने 67 नई ट्रेनों का चलाने का प्रस्ताव रखा है.
रेल बजट के अनुसार, 26 नई पैसेंजर गाडि़यां शुरू की जाएंगी.
2013-14 के रेल बजट के अनुसार 8 डेमू सेवाएं और 5 मेमू सेवाएं चलाई जाएंगी.
इसके अलावा मुम्बई के लोगों को राहत देने के लिए 72 नई लोकल ट्रेन चलाई जाएंगी.
यदि आप टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो पहले से अधिक शुल्क देना होगा.
आरपीएफ में महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा के विशेष उपाय किए जा सकें.
अनुभूति के नाम से एक नया कोच चलाने की बात कही गई है, जिसमें ज्यादा सुविधाएं होंगी.
चुनिंदा ट्रेन्स को हाईटेक करने की योजना है. कुछ ट्रेनों में अब वाई-फाई की सुविधा भी होगी.
रेल बजट के अनुसार बायो टॉयलेट की संख्या बढ़ाई जाएगी.
10700 अनमैन्ड क्रॉसिंग को बंद किया जाएगा, ताकि हादसों को और कम किया जा सके.
टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कदम से काफी पारदर्शिता आएगी.
इस साल के आखिर तक ई-टिकट की नई सेवा शुरू करने की योजना है.
टिकट से जुड़ी पूरी जानकारी अब आप एसएमएस के जरिए अपने मोबाइल पर पा सकते हैं.
मणिपुर को कनेक्ट करने के लिए नई रेल लाइन का भी प्रस्ताव है.
यात्रियों को सुविधाएं देने के नजरिए से 8 से 10 लॉन्ड्री खोली जाएंगी, ताकि कपड़ों की धुलाई अच्छे से की जा सके.
सीनियर सिटीजन्स के लिए रेलवे स्टेशनों पर 400 लिफ्ट बनाए जाने का प्रस्ताव है.