उन्होंने कहा कि हम देश में बेनामी खरीद-बिक्री को रोकना चाहते हैं. इसके लिए फेमा कानून में परिवर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि काले धन पर एक नया कड़ा कानून लाया जाए. उन्होंने कहा कि काले धन को छुपाने पर 10 साल की कैद हो सकती है.
वित्त मंत्री ने कहा कि ई फाइलिंग के लिए नया ढांचा तैयार किया जाएगा. इससे काले धन को रोका जा सकेगा.इस नए बिल को संसद में लाया जाएगा और उसके तहत आगे कार्रवाई की जाएगी.