scorecardresearch
 

आम बजट के बारे में बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, 'दूसरी पीढ़ी के सुधारों का होगा ऐलान'

आम बजट 2015 में दूसरी पीढ़ी के कई आर्थिक सुधारों का ऐलान किया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में अभी ज्यादातर क्षेत्रों को और अधिक खुला बनाने की जरूरत है. इसके लिए पूंजी की वाजिब लागत के साथ-साथ नीतियों व कर व्यवस्था में स्थिरता की जरूरत है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली(फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली(फाइल फोटो)

आम बजट 2015 में दूसरी पीढ़ी के कई आर्थिक सुधारों का ऐलान किया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में अभी ज्यादातर क्षेत्रों को और अधिक खुला बनाने की जरूरत है. इसके लिए पूंजी की वाजिब लागत के साथ-साथ नीतियों व कर व्यवस्था में स्थिरता की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा किए गए उपायों के प्रभावी होने के बाद 2015- 16 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर छह फीसदी से ऊपर पहुंच जाएगी और इसके बाद हम ‘उच्च आर्थिक वृद्धि दर की राह पर चल पड़ेंगे. दूसरी पीढ़ी के सुधारों की पूरी सूची पड़ी है. इसके अलावा 'ऐसे सुधारों की भी पूरी सूची है जो इस लिए तैयार खड़ी है क्योंकि पीछे हुई कुछ चीजों को खत्म किया गया है. उसमें से एक कोयला अध्यादेश है जो एक चीज को खत्म करने की बात है.'

एनडीए सरकार के कदमों की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि पिछले छह महीनों के दौरान कई कदम उठाए गए हैं जिससे उत्साह बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था काफी नीचे चली गई थी और निराशा का भाव फैल गया था. लेकिन बीते छह महीनों के दौरान घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों ने भी काफी रुचि दिखानी शुरू की है. हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था में उनका भरोसा बुरी तरह टूट चुका था.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement