scorecardresearch
 

रेल बजटः यात्री सुविधाओं से जुड़ी 10 घोषणाएं

मोदी सरकार ने अपने रेल बजट में 12500 करोड़ रूपये यात्री सुविधा के लिए रखे हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में बजट पेश करते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर रेलमंत्री के बजट की तारीफ की है. यात्री सुविधाओं के लिए ये हैं दस बड़ी घोषणाएं-

Advertisement
X
बजट में रेलमंत्री ने यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान दिया है
बजट में रेलमंत्री ने यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान दिया है

मोदी सरकार ने अपने रेल बजट में 12500 करोड़ रुपये यात्री सुविधा के लिए रखे हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में बजट पेश करते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर रेलमंत्री के बजट की तारीफ की है. यात्री सुविधाओं के लिए ये हैं दस बड़ी घोषणाएं-

01. पांच मिनट में टिकट
रेलवे स्टेशनों पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों से अब यात्रियों को मुक्ति मिल सकेगी. सरकार ने इस बजट में ऑपरेशन 5 मिनट शुरू किया है. जिसके तहत हर यात्री को स्टेशन पर पांच मिनट में टिकट उपलब्ध कराया जाएगा. अधिकांश स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाए जाने की योजना है. अब आरक्षित टिकट 120 दिन पहले ही बुक किए जा सकेंगे. अनारक्षित टिकट भी ई-टिकटिंग सिस्टम से बुक किए जा सकेंगे. मोबाइल से आरक्षित टिकट बुक कराने के लिए नया एप भी लांच किया जाएगा.

02. खान-पान की बुकिंग भी ऑनलाइन
रेल में यात्रा के दौरान मिलने वाला खाना अक्सर यात्रियों को पसंद नहीं आता. रेलवे ने इस बजट में यात्रियों के लिए मनपंसद खाने का रास्ता खोल दिया है. अब यात्रियों को पैक खाना बनाने वाली सभी कंपनियों की सेवा रेल में मिलेगी. इसके अलावा यात्री ई-केटरिंग के जरिए भी अपनी पंसद का खाना रेल में खा सकेंगे. रेल गाड़ियों की पेंट्री में भी सुधार और बदलाव किए जाएंगे.

03. साफ-सफाई
रेल मे यात्रा करने वाले लोगों को पहली शिकायत ये होती है कि स्टेशन, रेल के डिब्बे और टॉयलेट बहुत ही गंदे रहते हैं. रेलमंत्री ने इस बजट में गंदगी से निजात पाने और सफाई को बढ़ाने के लिए एक नया विभाग बनाने का ऐलान किया है. स्टेशनों और रेलगाड़ियों में नए शौचालय बनाए जाएंगे.  विमानों की तर्ज पर ट्रेनों के 17000 टॉयलेट्स को बॉयो टॉयलेट में तब्दील किया जाएगा. एसी ट्रेनों में कूड़ा डालने के लिए बिस्तर के साथ डिस्पोजल बैग दिए जाने की योजना है. सामान्य डिब्बों में डस्टबिन भी लगाए जाएंगे.

04. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
अभी तक केवल रेल के एसी और स्लीपर डिब्बों में ही मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन अब स्लीपर में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट बढ़ाए जाने के साथ-साथ सामान्य डिब्बों में भी नए प्वाइंट लगाए जाने को हरी झंडी दी गई है. बजट में रेलमंत्री ने इसका उल्लेख किया है. डिब्बे में ऊपरी बर्थ पर जाने के लिए सुविधाजनक सीढि़यां लगाई जाएंगी. ताकि यात्री आराम से ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ सके.

05. डिजाइनर बिस्तर
एसी डिब्बों में मिलने वाले सफेद बिस्तर और तकीए से भी यात्रियों को छुटकारा मिलेगा. उसकी जगह अब यात्री एनआईएफटी और एनआईडी के डिजाइनर बिस्तर का आनंद लेंगे. अगले 6 महीने के भीतर रेल गाडियों के एसी डिब्बों में यात्रियों को नए डिजाइनर बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे.

06. सहायता और सुरक्षा के लिए नए नंबर
अभी तक यात्री 139 नंबर को ही जानते हैं जो कि रेलवे का आधिकारिक पूछताछ नंबर है. लेकिन अब यात्री कोई शिकायत दर्ज कराने के लिए सीधे गाड़ी से 138 नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे. यही नहीं सुरक्षा और किसी भी अकास्मिक हालात में यात्री 182 पर मदद के लिए कॉल कर सकेंगे. रेलमंत्री का मानना है कि इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

07. आईआरसीटीसी से पिक एंड ड्रॉप सुविधा
अब स्टेशन आने और स्टेशन से कहीं भी जाने के लिए आईआरसीटीसी से कैब बुक कर सकेंगे. पीने के पानी के लिए स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. ताकि यात्रियों को साफ पीने का पानी सस्ते में मिल सके.

08. महिला सुरक्षा
रेल गाड़ियों में महिला सुरक्षा पर खास जोर दिया गया है. महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जो भी इंतजाम किए जाएंगे, उसका खर्च निर्भया फंड से किया जाएगा.

09. लॉकर सुविधा
स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लॉकर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे यात्री खुद ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

10. बुजुर्गों-गर्भवती महिलाओं को निचली बर्थ
टीटीई को निर्देश रहेगा कि वे ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गर्भवती महिलाओं को निचली बर्थ दिलाने में मदद करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement