प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को प्रगतिशील और व्यावहारिक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट से रोजगार का सृजन होगा, समानता आएगी और विकास होगा. मोदी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'आम बजट 2015 स्पष्ट दृष्टिकोण वाला बजट है. यह प्रगतिशील, सकारात्मक, व्यावहारिक, तथ्यात्मक और विवेकशील है.'
2015 Budget will further reignite our growth engine, signalling the dawn of a prosperous future. #SabkaBudget
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
उन्होंने कहा, 'बजट 2015 में किसानों, युवा, गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और आम नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह विकास, समानता और रोजगार सृजन की बात करता है.'
मोदी ने कहा, 'वित्तमंत्री ने 2022 के भारत के अमृत महोत्सव तक सभी के लिए घर, नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पूर्ण बिजली का लक्ष्य रखा है.'
मोदी ने कहा, 'बजट निवेश के अनुकूल है और कर के मुद्दे पर सभी दुविधाओं को दूर करने वाला है. यह निवेशकों को यह आश्वस्त करता है कि हमारे पास स्थिर, अनुमानयोग्य और उचित कर व्यवस्था है.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं वित्तमंत्री को देश की आकांक्षाओं और प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए बेहतरीन काम करने के लिए बधाई देता हूं.'FM @arunjaitley must be congratulated for this pro-poor, pro-growth, pro-middle class, pro-youth & paradigm shifting Budget.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
- इनपुट IANS