scorecardresearch
 

बजट से पहले 'बजट आज तक' में दिग्गजों ने किया मंथन

सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था का खाका यानी बजट से ठीक पहले आजतक खास कार्यक्रम 'बजट आज तक' लेकर आया. यह एक ऐसा मंच रहा, जहां बजट से जुड़े मुद्दों पर राजनीति और उद्योग जगत के दिग्गजों ने दिनभर मंथन किया.

Advertisement
X
बजट आज तक
बजट आज तक

सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था का खाका यानी बजट से ठीक पहले आजतक खास कार्यक्रम 'बजट आज तक' लेकर आया. यह एक ऐसा मंच रहा, जहां बजट से जुड़े मुद्दों पर राजनीति और उद्योग जगत के दिग्गजों ने दिनभर मंथन किया.

Advertisement

विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार अपने पहले बजट के साथ तैयार है. इस बजट सत्र में सरकार कुछ अहम बिलों को पास करवाने के लिए कोशिश करेगी. 'बजट आज तक' सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ.

सुबह 11 बजे स्वागत भाषण के साथ शुरू हुए 'बजट आज तक' के पहले सत्र 'सबका सपना मनी-मनी' में स्पाइस जेट के को-फाउंडर अजय सिंह, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व सीईओ मीरा सानयाल और ओक्सस रिसर्च एंड इनवेस्टमेंट के चेयरमैन व एमडी सुरजीत एस भल्ला ने मंथन किया और सरकार को टिप्स भी दिए.

'सरकार की नीति' सेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, एनसीपी नेता तारिक अनवर और भारत कृषक समाज के चेयरमैन अजय वीर जाखड़ ने अपने-अपने विचार रखे. इसके बाद 'इंडस्ट्री मांगे मोर' में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते, हीरो मोटोकॉर्प के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कांत मंजुल और फिक्की की प्रेसीडेंट ज्योत्सना सूरी ने इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के बारे में बात की.

Advertisement

इसके अलावा अबकी बार नया विचार, महंगाई का मुद्दा, पावर गेम, अच्छे दिन आ गए जैसे सेशन्स में पक्ष विपक्ष के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे.

Advertisement
Advertisement