केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके लिए उन्होंने एक जुमला भी इस्तेमाल किया, जिसकी सांसदों ने बहुत वाह-वाह की.
जेटली ने पिछली सरकार की नीतियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'कुछ तो फूल खिलाए हैं, कुछ अभी खिलाने हैं, पर बाग में अब भी कांटे कुछ पुराने हैं.'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंदों ने अपनी मेज थप थपाकर इस जुमले की तारीफ की. जेटली ने अपने बजट भाषण में सरकार की कुछ सफलताओं का भी जिक्र किया, जिनमें 'जन धन योजना', 'कोयला ब्लॉक नीलामी' और 'स्वच्छ भारत अभियान' शामिल हैं.
-इनपुट IANS