गुरुवार से गुजरात (Gujarat) विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार राज्य की भूपेंद्र पटेल सरकार (Bhupendra Patel Govt) अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी. इसके साथ ही बजट सत्र में सराकर की तैयारी राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भी अभिनंदन प्रस्ताव पेश करने की भी है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो रहा गुजरात विधानसभा का बजट सत्र पूरे 1 महीने चलेगा.
बजट सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार को विधानसभा में कामकाज को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई. इसमें सरकार ने अपनी ओर से आने वाले बिल और राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर बात की. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर अभिनंदन प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.
विधानसभा में बजट से पहले बैठक आयोजित
बैठक के दौरान एक ओर जहां सरकार ने बजट सत्र में लाए जाने वाले बिलों और प्रस्तावों पर चर्चा की, तो वहीं विपक्ष ने जनता के मुद्दों को ज्यादा वक्त देने की बात कही. विपक्ष की ओर से मांग करते हुए कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के सदस्यों को ज्यादा वक्त दें, ताकि जनता के मुद्दों को सही तरीके से उठाया जा सके और उस पर पूरी चर्चा हो जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा. वहीं इसे लेकर सरकार ने भी अपनी राय रखी और कहा कि जो नियम हैं उसके मुताबिक सभी को समय दिया जाता है और सरकार हमेशा लोगों के हित में काम करने को तैयार है.
पूर्ण बजट पेश करेगी भूपेंद्र सरकार
Budget Session की शुरुआत के बाद अगले दिन 2 फरवरी 2024 को गुजरात सरकार का बजट पेश होगा, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. पिछले कई सालों से लगातार गुजरात सरकार बजट में बढ़ोतरी करती जा रही है, जिससे जनता के विकास कार्यों में तेजी आए और सीधा लाभ मिल पाए. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. आमतौर पर लोकसभा चुनाव के वक्त राज्य सरकार भी वोट ऑन अकाउंट लाती है, लेकिन इस बार भूपेंद्र पटेल सरकार ने पूर्ण बजट पेश करने का फैसला किया है.
विपक्ष बोला- हम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं
विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय विधायक मिलाकर कुल चार विधायकों के इस्तीफे हो चुके हैं. वैसे में विपक्ष ज्यादा मजबूती से सरकार को घेर पाए ऐसा दिख नहीं रहा है. फिर भी विपक्ष की ओर से कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी तारीफ के लिए बजट सत्र का उपयोग करती है जबकि हम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं.
'जनता के हित में फैसले लेती है सरकार'
गुजरात के संसदीय कार्य मंत्री, ऋषिकेश पटेल ने कहा कि इस सत्र में सरकार की ओर से कुछ महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने की तैयारी है. सरकार ने विपक्ष से अनुरोध किया है कि राम मंदिर के अभिनंदन प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया जाए. सरकार ने विपक्ष के आरोप नकारते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित मे फैसले लेती है और इसबार भी अच्छा बजट पेश होगा जो सभी वर्ग के लिए होगा. अब देखना यह होगा कि 1 महीने के बजट सत्र के दौरान विपक्ष किसी मुद्दे पर सरकार को घेर पाएगा या नहीं?