इस बार रेल बजट में बिहार को नई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है. समझा जा रहा है कि वहां के लिए पांच संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा होगी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वहां पांच संपर्क क्रांति ट्रेनें देने की तैयारी है. ये ट्रेनें तेज रफ्तार की होंगी और बिहार के कई शहरों से चलेगी. इनमें से कम से कम दो पटना से चल सकती हैं.
ऐसा समझा जा रहा है कि सरकार भारत गौरव एसी एक्सप्रेस ट्रेन भी चला सकती है जिसके किराये सामान्य एसी 3 से कम होंगे जैसा गरीब रथ में है. इस तरह की ट्रेन चलाकर सरकार गरीब तबकों के लोगों का दिल जीतना चाहेगी.
इस बजट में रेल मंत्री तेज रफ्तार ट्रेनों को वरीयता देंगे. इसके लिए विदेशों से 10 ट्रेन के डिब्बे भी इम्पोर्ट करने की बात है. ये ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इनके लिए रेल पटरियों में बदलाव की जरूरत नहीं होगी.