scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव नतीजों का आर्थिक सुधारों पर नहीं पड़ेगा असर: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार का असर देश में आर्थिक सुधारों की गति पर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार का असर देश में आर्थिक सुधारों की गति पर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

गुरुवार को जेटली ने कहा, 'सरकार आर्थिक सुधारों के रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है.' अरुण जेटली ने गुरुवार को नई दिल्ली में अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब जे ल्यू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जेटली से अपनी बैठक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर चर्चा की. इस संबंध में प्रशासन ने जरूरी कार्रवाई की है.'

अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि भारत से संबंध और बेहतर करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों को अपना सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि क्षेत्रीय संसाधनों के दरवाजे खोलकर कैपिटल बाजारों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देंगे.'

Advertisement
Advertisement