वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया. इस बार के बजट में सस्ती होने वाला सामानों की तुलना में महंगे होने वाले सामानों की लिस्ट ज्यादा है. इस लिस्ट में हवाई यात्रा भी शामिल है. माना जा रहा है कि सर्विस टैक्स में इजाफे की वजह से हवाई यात्रा पहले से और महंगी होगी.
वित्त मंत्री ने इस बार सर्विस टैक्स को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है. अगर आसान भाषा में बात की जाए तो दिल्ली से मुंबई का हवाई टिकट जो आमतौर पर 8 हजार रुपये के आसपास रहता है उसमें करीब 150 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. सर्विस टैक्स के इजाफे का असर फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के बेस फेयर पर भी पड़ेगा.
ट्रेवल पोर्टल 'यात्रा' के प्रेसिंडेंट शरत ढल्ल के मुताबिक सर्विस टैक्स बढ़ने की वजह से हवाई यात्रा, होटल और होलीडे पैकेज पर भी इसका असर पड़ेगा. हालांकि ट्रेवल पोर्टल चलाने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि करीब 150 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के ऐलान से हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है.