निर्भया फंड महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और सहायता करने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है. निर्भया का मतलब निडर होता है और निर्भया फंड की स्थापना 2012 में दिल्ली में बलात्कार की घटना के बाद की गई थी. निर्भया फंड का एक हिस्सा रेलवे प्लेटफार्मों में सीसीटीवी लगाने के लिए खर्च किया जाएगा. रेलवे प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी लगाने की घोषणा गत 26 फरवरी को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करने के दौरान की थी.