वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में इस साल का आम बजट पेश किया. केंद्र सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में वित्त मंत्री जेटली ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया है. अरुण जेटली ने इस बार कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. जिससे आम आदमी के काम की कई वस्तुओं का दाम बढ़ सकता है. पढ़ें क्या-क्या महंगा हुआ...
विदेश से आयात की जाने वाली वस्तुयों पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी तक बढ़ाई गई.
मोबाइल फोन पर 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई यानी मोबाइल फोन महंगे होंगे.
टीवी पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, टीवी भी महंगे होंगे.
मोबाइल, टीवी के अलावा अन्य चीज़ों पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे.
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी महंगाई की मार होगी.
टीवी भी महंगा होगा
लैपटॉप महंगा होगा
फ्रिज के भी दाम बढ़ सकते हैं.
आयातित टीवी पैनलों पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से दोगुना कर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है.
एलसीडी-एलईडी टीवी सेट महंगे होंगे.
खाद्य प्रसंस्करण,
इलेक्ट्रॉनिक्स,
वाहन कलपुर्जे,
फुटवियर
फर्नीचर