scorecardresearch
 

बजट 2018: 70 लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार, EPF में हुआ ये बदलाव

संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में 70 लाख लोगों को नौकरी देगी. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बजट 2018 के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में 70 लाख लोगों को नौकरी देगी. 

बजट में शिक्षा क्षेत्र: 24 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, जानें और क्या मिला

साथ ही रोजगार में इजाफा देने के लिए अन्य कदम उठाए जाएंगे. इस बजट के माध्यम से सरकार की ओर से स्कॉलरशिप देने का वादा किया गया है, जिससे मेधावी छात्र बिना पैसे के बिना किसी टेंशन की पढ़ाई कर सकेंगे.

सरकार ने सुनिश्चित किया है कि रोजगार के कई अवसर पैदा किए जाएंगे. साथ ही सरकार ने 3 लाख करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लक्ष्य रखा है, जिससे कई बेरोजगार अपना व्यापार शुरू कर सकेंगे. इस दौरान जेटली ने कहा कि हर जिले में स्किल सेंटर खोले जाएंगे.

Advertisement

बजट में गांव: 1 करोड़ घर, ग्रामीण हाट से बढ़ेगा रोजगार

बजट में ये भी कहा गया है कि नई नौकरियों में 12 फीसदी EPF सरकार की ओर से दी जाएगी. सरकार ने मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया है. शिक्षकों के लिए B.Ed. प्रोग्राम को नया कलेवर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement