देश का अंतरिम बजट पेश हो चुका है. बजट में लगभग हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं. इन घोषणाओं का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान सेंसेक्स की बढ़त 500 अंक के पार पहुंच गई. वहीं निफ्टी भी 150 अंकों तक मजबूत हुआ. हालांकि कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट भाषण के बाद सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ.
जबकि निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,778.14 के ऊपरी स्तर और 36,221.32 के निचले स्तर को छुआ. कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.29 अंकों की तेजी के साथ 14,641.38 पर रहा. जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 24.23 अंकों की तेजी के साथ 13,950.45 पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो 20.4 अंकों की तेजी के साथ 10,851.35 पर खुला जो 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,983.45 के ऊपरी और 10,813.45 के निचले स्तर पर पहुंचा.बता दें कि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई. रुपया मजबूती के साथ 71 पर खुला, लेकिन बाद में फिसलकर 71.13 पर आ गया.
ये रही शुक्रवार को सेंसेक्स की चाल
इन शेयरों में रही तेजी
बजट सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
बजट सप्ताह में सेंसेक्स की चाल उतार-चढ़ाव भरी रही. सोमवार को सेंसेक्स करीब 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 के स्तर पर जबकि मंगलवार को सेंसेक्स में 64 अंक की गिरावट के साथ 35,592 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बुधवार को सेंसेक्स 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,591 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि गुरुवार को सेंसेक्स में शानदार बढ़त रही और यह 665 अंकों तक चढ़ गया.
एसबीआई का 4,709 करोड़ रुपये का मुनाफा
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को तीसरी तिमाही में 4,709 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बैंक को पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,886.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. बैंक के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर, 2018 के दौरान बैंक की एकीकृत कुल इनकम 84,350.11 करोड़ रही. पिछले साल की इसी अवधि में बैंक की कुल आमदनी 74,190.87 करोड़ रुपये रही थी.