देश का अंतरिम बजट पेश होने में अब 1 दिन का समय बचा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहे इस बजट से अलग-अलग सेक्टर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, चुनाव नजदीक होने की वजह से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बजट लोकलुभावन होगा. हालांकि बजट से पहले देश का शेयर बाजार उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार के बजट सप्ताह में शेयर बाजार के ये हालात हैं.इससे पहले 2014 में जब मोदी सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया तब भी फिसलन का दौर देखा गया.
बजट डे- 10 जुलाई 2014
सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार का अपना पहला आम बजट 10th जुलाई 2014 को पेश हुआ. सरकार के इस पहले बजट सप्ताह में निवेशक सहमे से दिखे थे. इसका नतीजा ये हुआ कि 7, 8 और 9 जुलाई को सेंसेक्स में 700 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. बजट के दिन सेंसेक्स का आंकड़ा लुढ़क कर 25,370 के स्तर पर कारोबार करने लगा. बजट में तमाम ऐलान के बावजूद गिरावट का यह सिलसिला 11 जुलाई को भी जारी रहा.
बजट डे-28 फरवरी 2015
सप्ताह में सेंसेक्स की चालमोदी सरकार का दूसरा बजट 28 फरवरी (शनिवार ) 2015 को पेश किया गया. इस बजट सप्ताह में सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत हुई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 23 फरवरी को सेंसेक्स 28,975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की यह मजबूती शुरुआती तीन दिन तक रही लेकिन बीच में फिसलन भी देखी गई. 28 फरवरी यानि शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ 29,361 पर बंद हुआ.
बजट डे-29 फरवरी 2016
सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
वैसे तो साल 2016 का बजट सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पेश किया गया. लेकिन बजट से पहले के सप्ताह में सेंसेक्स उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था. सेंसेक्स 22 फरवरी को 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बजट के करीब आने के साथ सेंसेक्स में फिसलन शुरू हो गई. सप्ताह में सेंसेक्स 23 हजार के नीचे भी गया लेकिन आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में रिकवरी देखने को मिली.
बजट डे- 1 फरवरी 2017
सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2017 को देश का चौथा आम बजट पेश किया. लोकलुभावन फैसलों की उम्मीद की वजह से इस बजट सप्ताह में सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. 30 जनवरी को 27 हजार 850 के स्तर पर कारोबार करने वाला सेंसेक्स बजट वाले दिन 28, 141 के स्तर पर रहा. यह बढ़त सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 28, 240 के स्तर पर रहा.
बजट डे- 1 फरवरी 2018
सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2018 को आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट हफ्ते सेंसेक्स की शुरुआत 36, 200 के स्तर से हुई लेकिन बजट के दिन यह आंकड़ा 36 हजार के नीचे चला गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार 35 हजार 950 के स्तर पर रहा.
अपकमिंग बजट डे - 1 फरवरी 2019
सप्ताह में सेंसेक्स की चाल
इस सप्ताह सोमवार को सेंसेक्स 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ तो मंगलवार को सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 35,592 के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक मजबूत हुआ लेकिन कुछ घंटों बाद ही फिसलन शुरू हो गई. करीब 200 अंकों से अधिक की बढ़त में खुलने के बाद बाजार में 359 अंक का उतार-चढ़ाव रहा और अंतत: 1.25 अंक गिरकर 35,591.25 अंक पर बंद हुआ. मार्केट के जानकारों के मुताबिक बजट से पहले निवेशक सतर्कता के साथ निवेश कर रहे हैं. यही वजह है कि सेंसेक्स में भी यह उतार-चढ़ाव देखी जा रही है.