वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2022 को अपना चौथा बजट (Union Budget 2022) पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने सोमवार को फाइनेंशियल ईयर 2021-22 का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इकोनॉमी सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि अगले फाइनेंशियल ईयर में देश की विकास दर (Economic Growth) 8-8.5 फीसदी के बीच रहेगी. अब सबकी निगाहें फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के केंद्रीय बजट (Union Budget) पर लगी हुई हैं.
आइए जानते हैं कि कल का पूरा शेड्यूल किस प्रकार रहेगा (Budget 2022 Schedule)
राष्ट्रपति से मिलेंगी वित्त मंत्री
मंगलवार को सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) और भगवत किशनराव कराड (Bhagwat Kishanrao Karad) नॉर्थ ब्लॉक जाएंगे. इसके बाद वित्त मंत्री, दोनों राज्य मंत्री और फाइनेंस मिनिस्ट्री के सीनियर अधिकारी राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
10:10 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग
वित्त मंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कैबिनेट की बैठक होगी. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब 10:10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में बजट को कैबिनेट अपनी स्वीकृति देगी. यह पहले से चली आ रही परंपरा है.
11 बजे शुरू होगा बजट भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी. आम तौर पर बजट भाषण 90 से 120 मिनट का होता है. हालांकि, वित्त मंत्री सीतारमण के नाम सबसे ज्यादा लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है.
03 बजकर 45 मिनट पर नेशनल मीडिया सेंटर में बजट के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद वित्त मंत्री शाम 5 बजे से 5.45 बजे के बीच संसद टीवी और DD पर बजट के बाद इंटरव्यू देंगी.
बजट भाषण देखने का तरीका
आपको aajtak.in पर बजट 2022 से जुड़ा पल-पल का अपडेट मिलेगा. इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट से बजट की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे.