23 जुलाई को निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. इस बार के बजट को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है. खासकर इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को राहत दी जा सकती है. न्यू और ओल्ड टैक्स रिजिम के तहत Tax Slab में बदलाव हो सकता है. इसी के मद्देनजर, बैंकबाजार ने एक नया आयकर स्लैब प्रस्तावित किया है. अगर कुछ ऐसा ऐलान होता है तो 10 लाख से ज्यादा कमाई करने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा.
नहीं देना होगा 30% टैक्स?
Bankbazar का नया टैक्स स्लैब प्रस्ताव है कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 18 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे 30 प्रतिशत टैक्स नहीं देना होगा. मौजूदा समय में टैक्स व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये से ज्यादा की एनुअल इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लागू होता है. ऐसे में अगर टैक्स स्लैब में ये बदलाव होता है तो 18 लाख रुपये तक सालाना इनकम पर कम 30 प्रतिशत तक टैक्स नहीं देना होगा.
ओल्ड टैक्स व्यवस्था के तहत Tax Slab
गौरतलब है कि ये प्रस्ताव ओल्ड टैक्स रिजिम के लिए है. जिसके तहत 10 लाख से ज्यादा इनकम होने पर 30 प्रतिशत का टैक्स देना होता है. टैक्स स्ट्रक्चर की बात करें तो 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स लगता है, 5 लाख से 10 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लागू होता है.
क्यों होना चाहिए टैक्स स्लैब में बदलाव?
बजट 24 के लिए बैंकबाजार प्राइमर में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि पुरानी व्यवस्था के लिए 20% और 30% स्लैब को अपडेट किया जाना चाहिए. लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर, 2012-13 और 2024-25 के लिए मूल्य क्रमशः 200 और 363 हैं, जो सूचकांक में 81.5% की बढ़ोतरी को जताता है. हाल के सालों में लगातार महंगाई ने सूचकांक में काफी बढ़ोतरी की है. इस कारण जरूरी है कि पुरानी स्लैब रेट में बदलाव किया जाना चाहिए.
ये भी रखा गया प्रस्ताव