scorecardresearch
 

Budget 2025: कब और किसने पेश किया था देश का पहला बजट? दिलचस्प है कहानी

Budget 2025: आज देश का बजट पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इसे संसद में पेश करेंगीं. वहीं बात करें देश के पहले बजट (First Budget Of India) की तो ये भारत में नहीं, बल्कि लंदन में पेश किया गया था.

Advertisement
X
आजादी से पहले पेश किया गया था भारत का पहला बजट
आजादी से पहले पेश किया गया था भारत का पहला बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Union Budget 2025) पेश करने वाली हैं. क्या आप जानते हैं कि देश में पहला बजट कब और किसने पेश किया था? तो बता दें कि भारतीय बजट इतिहास आजादी से पहले का है. इसे ब्रिटिश शासन में जेम्स विल्सन ने पेश किया था और खास बात ये है कि ये भारत में नहीं बल्कि लंदन में पेश किया गया था. इसके पीछे दिलचस्प कहानी है आइए जानते हैं...  

Advertisement

स्कॉटलैंड के अधिकारी थी जेम्स विल्सन
देश के पहले बजट (India's First Budget) की बात करें, तो इसे ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी James Wilson ने लंदन में पेश किया था. उन्होंने ब्रिटिश क्राउन के सामने इसे पेश किया था. यहां बता दें कि अंग्रेजी अधिकारी विल्सन स्कॉटलैंड के राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और व्यवसायी थे. वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और द इकोनॉमिस्ट पत्रिका के संस्थापक भी थे. उन्होंने ने फाइनेंस के लिए जिम्मेदार भारत परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया और देश के तत्कालीन वायसराय को बजट की सलाह दी थी.  

बजट पेश करने की क्यों पड़ी जरूरत? 
भारत में बजट पेश करने की परंपरा की शुरुआत के पीछे दिलचस्प कहानी है. दरअसल, सैन्य विद्रोह के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए इसे पेश करने का प्रस्ताव दिया गया था और प्रिंस काउन के सामने इसे रखा गया था. साल 1857 में हुए सैन्य विद्रोह के कारण अंग्रेजी हुकूमत को काफी नुकसान हुआ था. इसमें खुलेआम विद्रोह करने वाले सिपाहियों और क्रांतिकारियों का कत्लेआम हुआ था. इस विद्रोह की पूरी दुनिया सहित लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी निंदा हुई थी.

Advertisement

इसके बाद नुकसान का आकलन किया गया और नुकसान की भरपाई के लिए भारत में एक कर प्रणाली (Tax System) लागू करने का खाका तैयार किया गया. इसके बाद इसे 7 अप्रैल, 1860 को ईस्ट-इंडिया कंपनी में अधिकारी जेम्स विल्सन ने ब्रिटिश क्राउन के समक्ष बजट डॉक्युमेंट के रूप में पेश किया गया था और यही भारत का पहला बजट था. 

यह भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE: आम से लेकर खास तक, आज खत्म होगा सबका इंतजार... बजट में हो सकते हैं ये ऐलान

आजादी के बाद का पहला बजट
बात करें अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिलने के बाद पेश किए गए स्वतंत्र भारत के पहले बजट के बारे में, तो इसे 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था और इसे पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री सर आरके शानमुगम चेट्टी थे. इससे जुड़ी एक खास बात ये है कि First Budget Of India भारत के विभाजन के दौरान हुए बड़े पैमाने पर दंगों के बीच पेश किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement