scorecardresearch
 

Budget 2025: 1 करोड़ 'गिग वर्कर्स' पर सरकार मेहरबान, E-Shram पोर्टल में होंगे शामिल... मिलेगा ये फायदा

PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2021 में ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया था और अब बजट 2025 में करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को इस पर रजिस्टर्ड करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
गिग वर्कर्स का ईश्रम पर रजिस्ट्रेशन करने का ऐलान
गिग वर्कर्स का ईश्रम पर रजिस्ट्रेशन करने का ऐलान

केंद्र सरकार का आम बजट (Budget 2025) पेश कर दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें मिडिल क्लास से लेकर मजदूरों तक के हित में कई बड़े ऐलान किए हैं. शनिवार को अपने कार्यकाल का 8वां बजट भाषण देते हुए Nirmala Sitharaman ने 'गिग वर्कर्स' के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया. सरकार के इस कदम से देश के करीब 1 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लाभ होगा. आइए जानते हैं सरकार के इस ऐलान के बाद क्या-क्या होगा और कौन हैं ये गिग वर्कर्स?  

श्रमिकों का मिलेगा पहचान पत्र
FM Nirmala Sitharaman ने मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि 1 करोड़ 'गिग वर्कर्स' को ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके जरिए इन श्रमिकों को पहचान पत्र मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस के 'गिग वर्कर' न्यू एज सर्विस इकोनॉमी को गति देने में अहम रोल निभा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ई-श्रम पोर्टल पर उनके पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर रही है. 

PMJAY के तहत स्वास्थ्य कवरेज
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत इन 1 करोड़ गिग वर्कर्स को हेल्थ कवरेज देने का भा ऐलान किया है. बजट में दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स के वेलफेयर के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में घोषणा की गई है. इसे साफ शब्दों में समझें तो पीएम स्वनिधि योजना जैसी स्कीम को नया रूप देते हुए सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत गिग वर्कर्स को ई-श्रृम पोर्टल में शामिल किया गया है. सरकार ने इनके लिए 30,000 रुपये का UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने की भी बात कही है. 

Advertisement

कौन हैं ये गिग वर्कर्स, कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन?
Gig Workers से मतलब उन श्रमिकों से है, जो किसी कंपनी के लिए स्थायी रूप से काम करने की जगह अलग-अलग एंप्लॉयर्स के लिए फ्रीलांसर्स के तौर पर अपनी सेवाएं देते हैं. सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम कर रहे ऐसे वर्कर्स को फायदा पहुंचाने के लिए Budget 2025 में सोशल सिक्योरिटी स्कीम का ऐलान किया है. इनका रजिस्ट्रेशन सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर कराया जाएगा. जिसके जरिए इन गिग वर्कर्स को आईडी कार्ड जारी किया जाएगा. 

2021 में सरकार ने शुरू किया था पोर्टल
गौरतलब है कि देशभर में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के हित में सरकार ये E-Shram Scheme चलाती है. इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था. खासकर उन वर्कर्स के लिए है जो कि EPFO या ESIC के मेंबर्स नहीं है. ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 16 से 59 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए वैध मोबाइल नंबर, आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक खाता (Bank Account), Skil Document और एजुकेशन सर्टिफिकेट (ऑप्शनल) होना चाहिए.

ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन का तरीका 

  • ई श्रम की वेबसाइट Ragister esharm .Gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें. 
  • एंटर करते ही आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
  • नए पेज पर अपने बैंक खाते की डिटेल्स, एजुकेशन और एड्रेस भरें और सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement