scorecardresearch
 

Budget 2025 Stocks: अगर टैक्‍स में मिली छूट तो कौन से शेयर कराएंगे कमाई? एक्‍सपर्ट्स ने बताए, एक-एक नाम

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह का मानना ​​है कि 2025 के बजट में ग्रामीण खर्च में बढ़ोतरी, टैक्‍स राहत और रोजगार पैदा करने की पहल समेत कई उपायों के माध्यम से खपत को बढ़ावा देने की क्षमता है. उन्‍होंने कहा कि टैक्‍स छूट से लेकर एग्रीकल्‍चर के लिए सब्सिडी और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में निवेश में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.

Advertisement
X
Budget 2025
Budget 2025

केंद्रीय बजट 2025 में टैक्‍सपेयर्स के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. उम्‍मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करते हुए पर्सनल टैक्‍स कटौती पेश कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि पर्सनल इनकम टैक्‍स में कुछ प्रमुख कटौती या देनदारी कम होने की संभावना है. बोकरेज को इनकम टैकस में कुछ खास कटौती की गुंजाइश दिख रही है, लेकिन सबसे कम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव की उम्‍मीद है. 

Advertisement

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह का मानना ​​है कि 2025 के बजट में ग्रामीण खर्च में बढ़ोतरी, टैक्‍स राहत और रोजगार पैदा करने की पहल समेत कई उपायों के माध्यम से खपत को बढ़ावा देने की क्षमता है. उन्‍होंने कहा कि टैक्‍स छूट से लेकर एग्रीकल्‍चर के लिए सब्सिडी और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में निवेश में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. ऐसे में कुछ शेयरों को ज्‍यादा लाभ मिल सकता है. 

किन स्‍टॉक में आ सकती है उछाल? 
रवि सिंह ने कहा कि इस ऐलान से जिन शेयरों को लाभ हो सकता है, उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) शामिल हैं, क्योंकि वे बढ़ती ग्रामीण मांग और कंज्‍यूमर खर्च का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि इस बात की चिंता है कि अगर राजकोषीय घाटा प्रस्तावित प्रोत्साहनों को सीमित करती हैं, तो बजट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा और इन शेयरों में गिरावट भी आ सकती है. 

Advertisement

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के कुछ संकेत दिख रहे हैं, खासतौर से शहरी क्षेत्र में और सरकार इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव कर सकती है और लोगों के हाथों में अधिक व्यय योग्य आय सुनिश्चित करने के लिए कई धाराओं के तहत टैक्‍स छूट बढ़ा सकती है. 

ये शेयर करा सकते हैं प्रॉफिट
ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा सरकार अर्थव्‍यवस्‍था में कमजोरी को दूर करने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देगी. मनरेगा और पीएम किसान योजनाओं के लिए भी आवंटन बढ़ा सकती है. साथ ही खर्च में सुधार हो सकता है, जिससे अर्थव्‍यवस्‍था के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. एक्‍सपर्ट ने कहा कि मिड टर्म में हिंदुस्तान यूनिलीवर और डाबर इंडिया जैसे शेयर अच्‍छी तेजी दिखा सकते हैं.

एलजीटी वेल्थ इंडिया के एमडी और सीआईओ राजेश चेरुवु ने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहन, सब्सिडी या टैक्‍स राहत की शुरुआत की जाती है तो खपत को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे एफएमसीजी, रिटेल और ऑटो शेयरों को फायदा होगा. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement