scorecardresearch
 

Budget Aajtak: सरकार के दावे...विपक्ष के सवाल और जनता की इच्छाएं, आज सजेगा एक्सपर्ट्स का मंच

बजट को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं विपक्ष कई सवाल उठा रहा है. दूसरी ओर आमलोगों के मन में भी कई उलझने हैं. इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए हम लेकर आए हैं Budget Aajtak. इसमें पक्ष-विपक्ष के नेताओं के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद होंगी. कोशिश होगी कि सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएं.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (पीटीआई)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (पीटीआई)

मोदी सरकार का आखिरी आम बजट देश के सामने पेश किया जा चुका है. मिडिल क्लास में उत्साह है, विपक्ष को शिकायते हैं और सरकार अपनी तरफ से बड़े दावे कर रही है. इन तमाम पहलुओं के बीच बजट का सरल गणित समझने की जरूरत है. उस जरूरत को पूरा करने के लिए सज रहा है बजट आजतक का मंच. वो मंच जहां पर सरकार के प्रतिनिधि आएंगे, सवाल उठाने वाले विपक्षी नेता होंगे और बजट पेश करने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीधी बात होगी. आज सुबह 10.50 पर ये कार्यक्रम शुरू होगा और फिर रात 8.15 तक चलता रहेगा.

Advertisement

बजट आजतक के मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर योग गुरू बाबा रामदेव तक, कई लोग शिरकत करने वाले हैं. विपक्ष की आवाज उठाने के लिए अधीर रंजन चौधरी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक मौजूद रहेंगे और बजट के चुनावी समीकरण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समझाती दिखेंगी. जानिए बजट आजतक का पूरा कार्यक्रम

10:50 – 11:00 hrs: वेलकम एड्रेस

11:00 – 11:45 hrs: नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (एक्सप्रेस वे एक्सप्रेस)

11:45 – 12:30 hrs: सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस, शांतनु सेन, टीएमसी, अश्विनी महाजन, स्वदेशी जागरण मंच ( बजट से मिलेगी बंपर जीत)

12:30 – 13:00 hrs: अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष (रास नहीं आया बजट!)

13:00 – 13:45 hrs: स्वामी राम देव (बाबा का बजट)

13:45 – 14:30 hrs: लंच

14:30 – 15:00 hrs:  असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM चीफ (कितना साथ कितना विकास)

Advertisement

15:00 – 15:30 hrs: अमिताभ कांत, जी20 शेरपा, इंडिया (विश्वगुरू बनेगा भारत)

15:30 – 16:15 hrs: जयंत सिन्हा, बीजेपी सांसद, मनीष तिवारी, कांग्रेस सांसद (मिडिल क्लास को क्या मिला?)

16:15 – 16:45 hrs: धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री (रोजी, रोटी और ज्ञान)

16:45 – 17:30 hrs: पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (आत्मनिर्भर भारत का बजट)

17:30 – 18:15 hrs: स्मृति ईरानी, केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री (बजट दिलाएगा वोट)

18:15 – 18:45 hrs: अश्विनी वैश्नव, रेल मंत्री (बुलेट ट्रेन वाला बजट)

19:15 – 20:15 hrs: निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री (अपकी बार 5 ट्रिलियन पार)

20:15 Hrs: डिनर


 

Advertisement
Advertisement