scorecardresearch
 

बजट: शेयरों से कमाई पर कैंची, अब देना होगा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स

यह टैक्स एक लाख रुपये से अधिक के लाभ पर होगा, यानी सरकार ने छोटे निवेशकों को इससे राहत दी है. सरकार के इस प्रस्ताव से शेयर बाजार को झटका लगा है.

Advertisement
X
शेयर से लाभ पर टैक्स
शेयर से लाभ पर टैक्स

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 में शेयरों में निवेश से होने वाले लांग टर्म कैपिटल गेन्स पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखकर निवेशकों को निराश किया है. हालांकि यह टैक्स एक लाख रुपये से अधिक के लाभ पर होगा, यानी सरकार ने छोटे निवेशकों को इससे राहत दी है. सरकार के इस प्रस्ताव से शेयर बाजार को झटका लगा है.

इसके अलावा वित्त मंत्री ने इक्विटी फोकस्ड म्यूचुअल फंड द्वारा वितरित आय पर भी 10 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का भी प्रस्ताव किया है ताकि विकास उन्मुख फंडों और लाभांश वितरक फंडों के लिए समान अवसर संभव हो सके.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि 31 जनवरी, 2018 की तिथि तक शेयरों में निवेश से होने वाले कैपिटल गेन्स यानी पूंजीगत लाभ को इस नई कर व्यवस्था से छूट होगी. पर उसके बाद के पूंजीगत लाभ पर नए प्रावधान के तहत कर लगेगा.

Advertisement

असल में अभी तक शेयर बाजार में लोगों को लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने के लिए अभी तक एक साल से ज्यादा समय तक शेयर रखने पर होने वाले लाभ को कर मुक्त रखा गया था.

जेटली ने कहा कि शेयर बाजारों से रिटर्न काफी आकर्षक है और अब समय आ गया है कि उसे पूंजीगत लाभ कर के दायरे में लाया जाए. जेटली ने कहा कि वे वर्तमान व्यवस्था में एक मामूली बदलाव का प्रस्ताव कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement