scorecardresearch
 

Budget Session 2022: राष्ट्रपति के अभिभाषण से होती है बजट सत्र की शुरुआत, पता चलेगा देश का आर्थिक तापमान

आम तौर पर आर्थिक समीक्षा तैयार करने का काम चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर का होता है, लेकिन इस बार इसे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल और अन्य अधिकारियों ने मिलकर तैयार किया है. इसका कारण है कि चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) का पद करीब एक महीने से रिक्त था.

Advertisement
X
बजट सत्र शुरू
बजट सत्र शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से संसद का बजट सत्र शुरू
  • दोनों सदनों में रखी जाएगी आर्थिक समीक्षा

Budget Session 2022: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होने वाली है. राजनीतिक मुद्दों को लेकर संसद का यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है. इन सब के बीच आज सदन में पटल पर आर्थिक समीक्षा रखी जाएगी, जिससे पता चल जाएगा पिछले एक साल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति रही.

Advertisement

आज संसद में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण होगा. राष्ट्रपति 10:55 बजे संसद पहुंचेंगे और 11 बजे से उनका अभिभाषण शुरू होगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के आधे घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. अभिभाषण में देश की अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ जानकारियां दी जा सकती है. इसके अलावा राष्ट्रपति सदन के सदस्यों से बजट सत्र को सफल बनाने की अपील कर सकते हैं.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण लोकसभा में पेश करेंगी. आम तौर पर लोकसभा के सदस्य आर्थिक समीक्षा के नतीजों पर चर्चा करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए संसद का यह बजट सत्र शिफ्टों में होने जा रहा है. लोकसभा की कार्यवाही आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद स्थगित हो जाएगी.

Advertisement

इसके बाद 02:30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी और ऊपरी सदन में भी सबसे पहले आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी. समीक्षा पेश होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो जाएगी. शाम में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन मीडिया को संबोधित करेंगे. इसमें पूरा फोकस आर्थिक समीक्षा पर होगा.

इस बार बजट की तरह आर्थिक समीक्षा की भी परंपरा में बदलाव आने के अनुमान हैं. आम तौर पर आर्थिक समीक्षा के दो भाग होते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार सिंगल वॉल्यूम आर्थिक समीक्षा जारी होने वाली है. सीईए का पद दिसंबर से खाली रहने के चलते इस बार एक ही वॉल्यूम में आर्थिक समीक्षा तैयार की गई है. पूर्व सीईए ने नवंबर में कहा भी था कि इस बार आर्थिक समीक्षा सिंगल वॉल्यूम में ही जारी की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement