scorecardresearch
 

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सर्जिकल स्ट्राइक आतंक को जवाब, नोटबंदी से कालेधन पर चोट

ऐसा पहली बार होगा जब अभिभाषण के बाद सरकार आर्थिक सर्वे पेश करेगी. आर्थिक सर्वे को देश की अर्थव्यवस्था के हाल और आने वाले बजट का आईना माना जाता है. इस साल अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा खत्म की जा रही है. रेलवे से जुड़े प्रावधान आम बजट में ही शामिल होंगे.

Advertisement
X
संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण
संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण

Advertisement

संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज किया. अपने भाषण में मुखर्जी ने सरकारी योजनाओं की कामयाबियां गिनवाई हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने पर चर्चा के लिए तैयार है. उनके मुताबिक किसानों, गरीबों, पिछड़ों और युवाओं का हित सरकार की पहली प्राथमिकता है. राष्ट्रपति का कहना था कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दूसरी तरफ उन्होंने कामयाब सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना की तारीफ की.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें:

- 2016 में पर्यटन क्षेत्र की विकास दर 10 फीसदी से ज्यादा

- सरकार ने कई देशों के साथ रिश्ते सुधारे

- आतंक को हराने के लिए दुनिया साथ

- OROP का वादा सरकार ने निभाया

Advertisement

- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से सैनिकों और नागरिकों की मौतें चिंता का विषय

- सरहद पार आतंकवाद से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर

- जीएसटी पर सहमति बनाने की कोशिशें जारी

- डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कदम

- 2016 में पर्यटन क्षेत्र की विकास दर 10 फीसदी से ज्यादा

- सरकार ने कई देशों के साथ रिश्ते सुधारे

- आतंक को हराने के लिए दुनिया के साथ

- OROP का वादा सरकार ने निभाया

-जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से सैनिकों और नागरिकों की मौतें चिंता का विषय

- सरहद पार आतंकवाद से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर

- जीएसटी पर सहमति बनाने की कोशिशें जारी

- डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कदम

- एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

- आधार पेमेंट सिस्टम जल्द लागू होगा

- जनधन खातों में 36 हजार करोड़ सब्सिडी

- मोबाइल एप ''BHIM'' अंबेडकर के नजरिये को सलाम

- नोटबंदी से कालाधन रोकने में मदद

- हमें सेना पर गर्व है

- आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई

-कालेधन पर कड़े कानून बनाए गए

-2016-17 में मनरेगा का बजट सबसे ज्यादा

- 47-75 GW स्वच्छ ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य

-मत्स्य विभाग को खास तवज्जो मिलती रहेगी

Advertisement

-सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत बंदरगाहों का होगा विकास

- 75 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन

- अरुणाचल, मेघालय में रेल लाइन का विस्तार होगा

- सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य

- गांवों में अब तक 73 हजार किलोमीटर सड़कें बनाईं

- रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए 1.2 लाख करोड़ मुहैया करवाये गए

- उत्तर-पूर्व में रेलवे के विस्तार पर 10 हजार करोड़ खर्च

- उत्तर-पूर्व के राज्यों को आर्थिक मदद दे रही सरकार

- उत्तर-पूर्व के जरिये पड़ोसी देशों के लिए रास्ते खोले

- हल्दिया गैस पाइपलाइन योजना को हरी झंडी

- 6 लाख दिव्यांगों को नौकरी देने का लक्ष्य

- 2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य

- 1 करोड़ को PMKVY के तहत रोजगार का लक्ष्य

- दिव्यांगों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 4 फीसदी

-खेलों में दिव्यागों की उपलब्धियां सराहनीय

- इंद्रधनुष योजना के तहत 55 लाख बच्चों को टीके का लक्ष्य

- UNI नंबर से कर्मचारियों को फायदा

- 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई

- सरकारी योजना के तहत दाल की कीमत घटी

- सेना में महिलाओं को बराबरी का मौका

- मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से 26 हफ्ते किया गया

- युवाओं के स्किल डेवेलपमेंट के लिए कई कदम उठाए

- फसल बीमा योजना से किसानों को फायदा

Advertisement

- महिला खिलाड़ियों की कामयाबी ने दिखाया नारीशक्ति का दम

- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के नतीजे उत्साहवर्धक

- प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान से गर्भवती महिलाओं को मदद

- खरीफ पैदावार में 6 फीसदी बढ़ोतरी

- 5 करोड़ घरों को दिया गैस कनेक्शन

- 5 करोड़ घरों को दिया गैस कनेक्शन

- उज्ज्वला स्वच्छ योजना से साफ ईंधन का इंतजाम

- 11 हजार गांवों को बिजली पहुंचाई

- : हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया

- कालेधन के खिलाफ लोगों का सहयोग सराहनीय

- जनशक्ति को सरकार का सलाम

- अच्छे मानसून, सरकारी योजनाओं से किसानों को फायदा

-13 करोड़ गरीबों को मिली सामाजिक सुरक्षा

- आम बजट और रेल बजट पहली बार एक साथ

- सरकार का लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विकास'

- सरकार के आह्वान पर 2.2 करोड़ लोगों ने LPG सब्सिडी छोड़ी

-गरीब, दलित, शोषित, वंचित, किसान और युवाओं का हित सरकार की प्राथमिकता

- स्वच्छ भारत मिशन बना जन अभियान

- 26 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं


Advertisement
Advertisement