scorecardresearch
 

Budget 2024: 10 दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे नायडू, मैराथन मुलाकात... केंद्र से बजट में ये 3 बड़ी मांगें!

Budget 2024: देश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में TDP, बिहार की JD(U) की तरह किंगमेकर बनकर उभरी. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार में 16 सांसद चंद्रबाबू नायडू की पार्टी के हैं.

Advertisement
X
महज 10 दिन के भीतर चंद्रबाबू नायडू दो बार दिल्ली पहुंचे
महज 10 दिन के भीतर चंद्रबाबू नायडू दो बार दिल्ली पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार (Modi 3.0) का पहला बजट पेश होने जा रहा है और इसमें महज चार दिनों का समय बाकी है. जी हां 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश करेंगी. इस बीच गठबंधन सरकार में तेलगु देशम पार्टी यानी TDP किंगमेकर की भूमिका में सामने आई. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की पार्टी को इस बार के बजट से राज्य के लिए बड़ी उम्मीदें हैं और सीएम नायडू की 3 सूत्रीय विश लिस्ट भी बजट से पहले वित्त मंत्री के पास पहुंच चुकी है. 

Advertisement

अब अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने बजट (Budget 2024) के लिए अपनी तीन सूत्रीय विश लिस्ट तैयार की है और इसे वित्त मंत्री के पास भेज भी दिया गया है. यही नहीं, टीडीपी चीफ नायडू बजट से पहले लगातार दिल्ली पहुंचकर सीनियर नेताओं के साथ बातचीत करते भी दिख रहे हैं. वह महज 10 दिनों में दूसरी बार बीते मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने रक्षा मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. ऐसा माना जा रहा है कि बजट में अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए टीडीपी की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. 

नायडू की विश लिस्ट में ये 3 प्रमुख मांगें
बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने 23 जुलाई को पेश होने जा रहे बजट के लिए अपनी 3 सबसे बड़ी मांगे सामने रखी हैं. Chandrababu Wish List में जो मांगें रखी गई हैं. उनमें पहली ये है कि विशेष रूप से राज्य के अनंतपुर, चित्तूर, कुडप्पा, कुरनूल, श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और विजयनगरम सहित अन्य पिछड़े जिलों के लिए बजटीय अनुदान होना चाहिए. इसके बाद दूसरी अमरावती (Amaravati) के लिए फाइनेंशियल हेल्प और तीसरी पोलावरम सिंचाई प्रोजेक्ट (Polavaram Irrigation Project) के लिए समय पर पैसा जारी करने की मांग शामिल है. 

Advertisement

10 दिन में दिल्ली की दो यात्राएं
टीडीपी महासचिव और आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास और आईटी मंत्री नारा लोकेश (Nara Lokesh) के मुताबिक, इन मांगों में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हैं, बल्कि राज्य के ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए आवश्यक वादों को पूरा करना मात्र हैं. राज्य के लिए पर्याप्त बजट आवंटन के लिए चंद्रबाबू नायडू भी पूरी कोशिश में लगे हैं और 10 दिनों में उन्होंने दो बार दिल्ली की यात्रा की है. नायडू की विश लिस्ट में तीन प्रमुख मांगों के साथ ही विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और अमरावती में मेट्रो रेल परियोजनाओं (Metro Rail Project) के अलावा विजयवाड़ा से मुंबई और नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन (Bande Bharat Train) के लिए भी समर्थन भी शामिल है.

विशेष राज्य की मांग से किया किनारा!
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी विभिन्न फंड्स और परियोजनाओं के लिए दबाव तो बनाने में लगी है, लेकिन कथित तौर पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लिए विशेष दर्जे के लिए दबाव नहीं डालने का फैसला किया है, जो उनके पहले के रुख से एक महत्वपूर्ण बदलाव है. TDP को इस बजट में राज्य में एक पेट्रोकेमिकल हब और एक तेल रिफाइनरी की घोषणा की उम्मीद भी है. इन मांगों की वकालत करते हुए नारा लोकेश ने भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए पार्टी के बिना शर्त समर्थन की पुष्टि भी की.

Advertisement

इस बजट के साथ वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास
गौरतलब है कि संसद में 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा. ये देश की फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा. इसे पेश करने के साथ ही वह नया इतिहास भी रचेंगी. दरअसल, ये Budget 2024 पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ेंगी, जिन्होंने लगातार छह बार बजट पेश किया था. वहीं वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण अब तक दो अंतरिम और चार पूर्ण बजट (Full Budget) पेश कर बराबरी कर चुकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement