scorecardresearch
 

बजट पर राहुल का वार, पूंजीपति दोस्तों को देश की संपत्ति हैंडओवर कर रही मोदी सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट 2021 पर निराशा जताई है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों के हाथों में नगदी की बात तो भूल ही जाइए. नरेंद्र मोदी सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों के हाथ में देश की संपत्ति सौंपने की योजना बना रही है. 

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट पर राहुल गांधी का वार
  • 'पूंजीपतियों को संपत्ति सौंपने की तैयारी'
  • 'गरीबों के हाथों में नगदी भूल जाइए'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट 2021 पर निराशा जताई है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों के हाथों में नगदी की बात तो भूल ही जाइए. नरेंद्र मोदी सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों के हाथ में देश की संपत्ति सौंपने की योजना बना रही है. 

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी कई बार सरकार से गरीबों के हाथों में सीधी नगदी ट्रांसफर की मांग करते आए हैं. कोरोना महामारी के समय भी राहुल गांधी ने यही मांग की थी. राहुल गांधी का तर्क है कि अगर गरीबों के हाथों में पैसा आएगा तो वो खर्च कर पाएंगे और अगर खर्च करेंगे तो इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी. इस बार बजट में सरकार ने ऐसी किसी योजना का ऐलान नहीं किया है. 

इस बजट में केंद्र सरकार ने कई PSU, बीमा, रेलवे सेक्टर, बैंक के विनिवेश का फैसला किया है. सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार को पैसा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाएगा.  

 

राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों के हाथ में नगदी देने के बात तो भूल ही जाइए, मोदी सरकार भारत की संपत्ति को अपने पूंजीपति दोस्तों को हैंडओवर करने की तैयारी कर रही है. 

Advertisement

बजट पेश होने से पहले राहुल गांधी ने कहा था इस बजट में सरकार को किसानों, मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान करना चाहिए. मंझोले सेक्टर के उद्योगों को मदद देनी चाहिए ताकि नई नौकरियां पैदा हो सके. 

देखें: आजतक LIVE TV

लोगों की जान बच सके इसके लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्चे बढ़ाने चाहिए. इसके अलावा सरकार को रक्षा सेक्टर में भी खर्च बढ़ाना चाहिए.  

 

Advertisement
Advertisement