scorecardresearch
 

आर्थ‍िक सर्वे का बॉलीवुड अंदाज, सनी के इस संवाद से दिया अहम सुझाव

सर्वे में कानून व्यवस्था में बदलाव को लेकर दिए गए सुझाव को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया गया है. सर्वे में इसके लिए बॉलीवुड  फिल्म का डायलॉग इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
अरविंद सुब्रमण‍ियन
अरविंद सुब्रमण‍ियन

Advertisement

आर्थ‍िक सर्वे वैसे तो अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को अहम सुझाव देने के साथ ही  पिछले साल के बजट का लेखाजोखा पेश करता है. इसके इतर इस बार के आर्थ‍िक सर्वे में एक बहुत ही रोचक बात देखने को म‍िली है. सर्वे में कानून व्यवस्था में बदलाव को लेकर दिए गए सुझाव को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया गया है. सर्वे में इसके लिए बॉलीवुड  फिल्म का डायलॉग इस्तेमाल किया गया है.

दरअसल अदालतों में लंबित पड़े मामलों को रफ्तार से निपटाने और इससे अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे को लेकर सर्वे में बात की गई है. इस बात को असरदार तरीके से पेश करने के लिए बॉलीवुड फिल्म 'दामिनी' का फेमस संवाद इस्तेमाल किया गया है. इसमें फिल्म में बोला गया सनी देओल का संवाद 'तारीख पर तारीख...' को यूज किया गया है.

Advertisement

आर्थ‍िक सर्वे में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लंबित मुद्दों के शीघ्र निपटान हेतु सरकार और न्यायपालिका के बीच सहयोग का आह्वान किया गया है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि कारोबार सुगमता के लिए अगला पड़ाव अपीलीय प्राधिकरण और न्यायपालिका में लंबित पड़े मुद्दों का समाधान है.  क्योंकि विवादों के समाधान में देरी से निवेश हतोत्साहित होता है.

सर्वे में कहा गया है कि सनी देओल का ‘तारीख पर तारीख’ संवाद वास्तव में बॉलीवुड का शेक्सपियर को एक जवाब है। यह अभिव्यक्ति के दो अलग-अलग तरीके हैं, जिसमें से एक बहुत जोरदार और नाटकीय है (बॉलीवुड) और दूसरा सोचने वाला और आत्म-चिंतन करने वाला है, लेकिन दोनों ही किसी भी हालत में न्याय में देरी यानी कि न्याय से इनकार के प्रति पैदा होती खीझ का जबरदस्त विरोध करते हैं.

मनोज कुमार की फिल्म ‘उपकार’ का ‘मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती’ गाने का जिक्र भी आर्थिक सर्वेक्षण के जलवायु परिवर्तन और कृषि से संबंधित अध्याय में किया गया है. इस चैप्टर में कृष‍ि और इसके सामने खड़ी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों  की तरफ एक्शन लेने का आह्वान किया गया है.

Advertisement
Advertisement