scorecardresearch
 

रेल बजट में आईटी पर जोर: सदानंद गौड़ा

रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने रेल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर काफी ध्यान दिया है.

Advertisement
X
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा

रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने रेल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर काफी ध्यान दिया है. गौड़ा मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करेंगे. भारतीय रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लॉंचिंग के अवसर पर गौड़ा ने कहा, 'हमने बजट में आईटी पर काफी ध्यान दिया है. हमने बजट में आईटी पर एक पूरा पृष्ठ समर्पित किया है.'

Advertisement

मंत्री ने कहा, 'मैं 12 बजे दोपहर को बजट पढ़ना शुरू करूंगा और डेढ़ बजे तक समाप्त करूंगा. उसके बाद आप मूल्यांकन कीजिएगा कि बजट विकासपरक है या नहीं.' मंत्री फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भारतीय रेल के सोशल मीडिया पृष्ठ को लॉन्च करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

मंत्री ने कहा, 'इन पृष्ठों पर भी बजट के मुख्यबिंदु आएंगे.' आम तौर पर माना जा रहा है कि बजट में वित्तीय स्थायित्व और आधुनिकीकरण के लिए पूंजी के प्रवाह पर ध्यान दिया जाएगा. यह भी माना जा रहा है कि विदेशी निवेश को आकृष्ट करने के लिए भी गुंजाइश बनाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement