scorecardresearch
 

'Dividend के ऊपर टैक्स बार-बार...' जब वित्त मंत्री के सामने गाना गाने लगा दिग्गज इन्वेस्टर, देखें Video

India Today-Business Today Budget Round Table 2024: दिग्गज निवेशक विजय केडिया को जब प्रोग्राम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने एक पुरानी हिंदी फिल्म के गाने को गाकर अपना सवाल पूछा.

Advertisement
X
विजय केडिया का गाना सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजाईं तालियां
विजय केडिया का गाना सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजाईं तालियां

देश का आम बजट (Budget 2024) पेश किया जा चुका है. सरकार की ओर से टैक्स से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं के लिए अपना अगले पांच सालों का रोडमैप पेश कर दिया गया है. बजट के बाद आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे-बिजनेस टुडे राउंड टेबल 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शामिल हुईं और बजट की एक-एक घोषणा के बारे में खुलकर बात की. इस प्रोग्राम में दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया (Vijay Kedia) भी थे और उन्होंने वित्त मंत्री के सामने बेहद ही खास अंदाज में अपना सवाल रखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने वित्त मंत्री के सामने गाना गाकर डिविडेंड पर टैक्स को लेकर बात रखी. आइए देखते हैं क्या था इस गाने में खास...  

Advertisement

दिग्गज निवेशक ने गाया वित्त मंत्री के लिए गाना
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने शनिवार को इंडिया टुडे-बिजनेस टुडे बजट राउंड टेबल 2024 में  शिरकत की और बजट के जुड़े तमाम सवालों पर तस्वीर साफ की. इस दौरान जब प्रोग्राम में मौजूद दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया गया, तो हाथ में माइक लेकर खड़े हुए केडिया वित्त मंत्री के सामने अचानक गाना गाने लगे. हालांकि, इसी गाने में उनका सवाल भी शामिल था. जी हां, शायद आपने इससे पहले कभी देश की किसी वित्त मंत्री के लिए किसी को गाना गाते इस अंदाज में नहीं देखा होगा. 

डिविडेंड पर टैक्स को लेकर ऐसे उठाया सवाल
विजय केडिया के गाने के बोल पर नजर डालें, तो ये थे 'Dividend के ऊपर हैं मैडम टैक्स क्यों बार-बार...' जी हां इन्वेस्टर ने डिविडेंड पर लगने वाले टैक्स को लेकर अपनी चिंता वित्त मंत्री के सामने रखी, उन्होंने अपने गाने में मोदी 3.0 के लक्ष्य का जिक्र भी किया और कहा, 'मैडम बैठी हैं करने सारी चिंता दूर... 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने को भारत है तैयार' उनके इस गाने को सुनकर न केवल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बल्कि वहां मौजूद हर कोई मुस्कुराता हुआ नजर आया. 

Advertisement

वित्त मंत्री बजाने लगीं तालियां
Vijay Kedia ने ये गाना पेश करते हुए वित्त मंत्री के सामने यह भी बताया कि इस गाने को उन्होंने करीब 3 साल पहले लिखा था और आज उन्हें ये सुनाने का मौका मिला है. सवालों से भरे उनके इस गाने को सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाईं. कार्यक्रम को होस्ट कर रहे राहुल कंवल ने जब वित्त मंत्री से पूछा कि क्या इससे पहले उनके लिए कभी किसी ने इस तरह से गाना गाया है, तो उन्होंने सिर हिलाकर कहा, 'कभी नहीं...'

ऐसे समझें क्या होता है डिविडेंड
गौरतलब है कि विजय केडिया की गिनती देश के दिग्गज शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स (Stock Market Investors) में की जाती है और वे करीब 3 दशक से इस सेक्टर में काम कर रहे हैं. अब बात करें उनके द्वारा गाने के जरिए उठाए गए मुद्दे की, तो पहले समझ लेते हैं कि आखिर ये Dividend होता क्या है? दरअसल, तमाम कंपनियां अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा अपने शेरहोल्डर्स में बांट सकती हैं और कंपनी के प्रॉफिट में से बांटे हुए इसी हिस्से को डिविडेंड कहा जाता है.

जैसे किसी कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और कंपनी उस पर 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान करती है, तो फिर इसका मतलब होता है कि कंपनी ने 100% डिविडेंड दे रही है. वहीं अगर यही कंपनी 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा करती है, तो निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड दे रही है. 

Advertisement

Dividend पर कैसे लगता है टैक्स
बात करें, डिविडेंड पर लगने वाले टैक्स की, तो अगर शेयर मार्केट में निवेश करने वाले किसी इन्वेस्टर को कंपनी की ओर से 5,000 रुपये के अधिक का डिविडेंड मिलता है, तो फिर उस पर TDS काटा जाता है. यानी निवेशक को 10000 रुपये का डिविडेंड मिलता है, तो इस Income Tax की धारा-194 के तहत डिविडेंड 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता है. वहीं अगर विदेशी कंपनी में किए गए निवेश पर डिविडेंड मिलता है, तो इसके लिए अलग नियम तय किए गए हैं. रेसिडेंट और नॉन रेसिडेंट के लिए ये अलग-अलग होते हैं. रेसिडेंट भारतीय है तो विदेशी कंपनी से डिविडेंड पर टैक्स लगेगा, वहीं नॉन रेसिडेंट भारतीय को टैक्स से छूट रहती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement