रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करना शुरू कर दिया है. बजट में उन्होंने ऐसी कई घोषणाएं की, जिनसे रेल यात्री फील गुड कर सकते हैं. जानिए प्रभु की वो 15 बातें, जिनसे होगा फील गुड.
1. कंपलेन के लिए हेल्पलाइन नंबर 138 जारी.
2. रेलवे में 17 हजार जैव शौचालय बनाए जाएंगे.
3. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी ई टिकट.
|
4. ऑनलाइन की जा सकेगी खाने की बुकिंग.
5. साफ पानी के लिए वाटर वेंडिग मशीनें लगाई जाएंगी.
6. अब बिना रिजर्वेशन वाला टिकट ले सकते हैं.
7. महिलाओं के डिब्बों में कैमरे लगेंगे.
8. मोबाइल चार्जिंग के लिए डिब्बों में और प्वाइंट लगेंगे.
9. व्हील चेयर की होगी ऑनलाइन बुकिंग.
10. स्टेशन में यात्रियों के लिए लगेंगी सुविधाजनक सीढि़यां.
11. वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ सुविधा बढ़ेगी
12. सुरक्षा के लिए 182 नंबर जारी
13. 120 दिन पहले बुक कर सकेंगे टिकट
14. ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले तक मिलेगा अापको टिकट
15. 6 महीनों में बदलेंगे बिस्तर के डिजाइन