scorecardresearch
 

निर्मला बोलीं- मुश्किल वक्त में आया बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर-हेल्थ पर रहा हमारा फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में हमारा मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर था.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (PTI)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट को लेकर निर्मला सीतारमण की पीसी
  • हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारा फोकस: निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में हमारा मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर था. इस बार के बजट में कुल 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो कृषि सेस लाया गया है, उससे आम लोगों पर कम ही भार पड़ेगा.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोराना काल में सरकार का फोकस सिर्फ खर्च करने पर रहा, आम लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाई गई. यही कारण रहा कि इस बार राजकोषीय घाटा इतना अधिक बढ़ गया है.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकोषीय घाटे पर कहा कि सरकार की ओर से लगातार ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे इसकी भरपाई लगातार की जाएगी. निर्मला ने कहा कि अगर सरकार खर्च पर फोकस कर रही है, तो उसका साफ असर रोजगार बढ़ने पर होगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

वित्त मंत्री ने कहा कि कस्टम ड्यूटी काफी चीज़ों में बढ़ाया गया है, लेकिन जो सेस लगाया गया है उससे आम लोगों पर असर नहीं पड़ेगा. निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कारोबार बढ़ाने के लिए, पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम भी किया गया है. ऐसे में आम लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसका फायदा ही होगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवासी मजदूरों को लेकर बनने वाले पोर्टल पर बताया गया कि कोरोना काल में जिस तरह की परेशानियां हुई, उसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं और उनको आने वाली दिक्कतों को यहां के जरिए दूर किया जाएगा.

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रक्षा क्षेत्र को काफी अधिक बजट दिया गया है, क्योंकि वक्त-वक्त पर इमरजेंसी तरीके से भी रक्षा मंत्रालय को बजट दिया जा रहा है. किसानों के मसले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों के साथ हर मोर्चे पर चर्चा करने को सरकार तैयार है. जो कृषि सेस लगाया गया है, वो कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement