scorecardresearch
 

वित्त मंत्री जेटली के परिवार ने बजट को दिए पूरे 100/100

वित्त मंत्री के परिवार ने बजट को अच्छा बताया है और उसे पूरे नंबर दिए हैं. बजट पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटी सोनाली जेटली और बेटे रोहन जेटली से आजतक से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली
अपने परिवार के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री के परिवार ने बजट को अच्छा बताया है और उसे पूरे नंबर दिए हैं. बजट पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटी सोनाली जेटली और बेटे रोहन जेटली से आजतक से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को लोक सभा में पहला ऐसा बजट पेश किया, जिसमें रेल बजट को आम बजट में शामिल किया गया था. उस वक्त स्पीकर गैलरी में वित्त मंत्री अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटी सोनाली जेटली और बेटा रोहन जेटली भी मौजूद थे.

बजट पेश होने के बाद उनकी पत्नी बेटी और बेटे ने मीडिया से बजट को लेकर बातचीत की. घर की वित्त मंत्री संगीता जेटली का कहना है कि उनके पति अरुण जेटली द्वारा पेश किया गया बजट बहुत अच्छा है. इस में तमाम लोगों के लिए ध्यान रखा गया है और वह पूरे नंबर इस बजट को देती हैं. उनकी बेटी सोनाली जेटली ने भी बजट को बहुत अच्छा बताया और कहा कि आम आदमी के साथ साथ सभी लोगों का इस में ध्यान रखा गया है.

Advertisement

जेटली के बेटे रोहन ने भी कहा कि यह देश को आगे ले जाने वाला बजट है. युवाओं के लिए भी खास तौर से इस बजट में काफी कुछ किया गया है. सभी ने कहा कि वह इस बजट को फुल मार्क्स देते हैं. अपने पिता अरुण जेटली को सुझाव देने के बारे में रोहन जेटली का कहना था कि जो-जो इनपुट उनको अलग-अलग लोगों से मिल रहे थे, युवाओं से मिल रहे थे, वह उन्होंने अपने पिता को बताया.

Advertisement
Advertisement