अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन साक्स ने कहा है कि आगामी आम बजट को राजकोषीय जिम्मेदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की परीक्षा के तौर पर देखा जाएगा.
वाल स्ट्रीट की कंपनी ने एक नोट में कहा, ‘बजट पर सबकी पैनी नजर होगी क्योंकि इस बजट को राजकोषीय जिम्मेदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की परीक्षा के तौर पर देखा जाएगा.’ ‘सरकार राजकोषीय घाटे में कमी लाने की एक विश्वसनीय योजना लाती है या फिर अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले लोक-लुभावन उपाय करती है, सबकी नजर इस पर होगी.’
शेयर बाजार के दृष्टिकोण से रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बजट बैंकों, कैपिटल गुड्स और लाजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए सकारात्मक हो सकता है, लेकिन उपभोक्ता सामान के लिए यह नकारात्मक हो सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम अगले वित्त वर्ष के लिए 4.8 प्रतिशत के घाटे के लक्ष्य की घोषणा कर सकते हैं.