scorecardresearch
 

हेल्थ पर सरकार का फोकस, बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने बजट 'पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' योजना का ऐलान किया है, उन्होंने बताया इस योजना के लिए 64180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
X
हेल्थ सेक्टर पर सरकार का फोकस
हेल्थ सेक्टर पर सरकार का फोकस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' योजना का ऐलान
  • WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा
  • 64180 करोड़ रुपये के फंड को 6 साल में खर्च करने का प्लान

कोरोना संकट ने केंद्र सरकार को सजग कर दिया है. उम्मीद की जा रही थी कि बजट में सरकार स्वास्थ्य में सुधार के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने बजट में 'पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत' योजना का ऐलान किया है, उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए  64180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिसे अगले 6 वर्षों में खर्च करने का प्लान है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जाएगा.

इसी के साथ सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है.इस साल स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2,23,846 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. 

देखेंं आजतक लाइव टीवी

वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए प्राइमरी से लेकर उच्च स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर बजट में ऐलान फंड को खर्च किया जाएगा. नई बीमारियों पर फोकस होगा. 5 हजार ग्रामीण हेल्थ सेंटर, सभी जिलों में जांच केंद्र, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक 602 जिलों में, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंटिग्रेडेट हेल्थ इनफो पोर्टल को मजबूत बनाया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement