देश का आम बजट (Budget 2025) पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में अपना बजट भाषण देंगी. इस बार बजट से नौकरीपेशा टैक्सपेयर्स से लेकप महिलाओं और बुजुर्गों तक को बड़ी आस है. आइए पांच पॉइंट में जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार कौन से पांच बड़े ऐलान कर सकती है?
वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण का 8वां बजट
Nirmala Sitharaman देश की वित्त मंत्री के रूप में ये अपना लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो बजट 2025 से टैक्सपेयर्स से लेकर, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग से लेकर किसानों तक को बड़ी उम्मीदें हैं और सरकार इनकी उम्मीदों के मुताबिक, बड़े ऐलान कर सकती है. इनमें बजट में इनकम टैक्स में छूट से लेकर स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने तक के ऐलान संभव हैं.
पहला- इनकम टैक्स में राहत संभव
Budget 2025 से सबसे बड़ी उम्मीद टैक्सपेयर्स को है और रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती हैं. इसके अलावा 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की एनुअल इनकम के लिए एक नया 25% टैक्स स्लैब पेश करने की योजना है. खासतौर पर ऐसी अटकलें हैं कि 30% टैक्स रेट ₹20 लाख से अधिक इनकम लेवल पर लागू की जा सकती है.
दूसरा- स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा
सरकार स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में एक बार फिर बदलाव कर सकती है. पिछली बार न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत इसमें इजाफा किया गया था. वहीं इस बार ओल्ड टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में इजाफा किया जा सकता है. अभी सैलरीड एम्प्लॉई और पेंशनर्स पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत ₹50,000 और नई व्यवस्था के तहत ₹75,000 की मानक कटौती का लाभ उठाते हैं. एक्स्पर्ट्स का कहना है कि इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है.
तीसरा- सेक्शन 80C की कटौती सीमा बढ़ाना
चर्चा यह भी है कि इस बार सेंक्शन 80सी के तहत कटौती की लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है. मौजूदा समय में सेक्शन 80सी के तहत कटौती की अधिकतम सीमा ₹1.5 लाख है. हालांकि महंगाई और टैक्सपेयर्स पर बढ़ते वित्तीय दबाव के कारण एक्सपर्ट सरकार से इस लिमिट को और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसे बढ़ाकर कम से कम 2 लाख रुपये सालाना किया जा सकता है.
चौथा- बुजुर्गों को यहां मिल सकती है राहत
सीनियर सिटीजंस के लिए भी बजट 2025 में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं. रिपोर्ट्स में अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि Senior Citizens के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है. वहीं, अन्य लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जा सकता है. इसके अलावा बुजुर्गों को रेलवे में कन्सेशन दिए जाने की मांग पर वित्त मंत्री द्वारा घोषणा की जा सकती है.
पांचवां- महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का विस्तार
सरकार ने 2024-2025 के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे. इस बजट से महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस राशि में इजाफा कर सकती है. इसके अलावा महिलाओं के लिए संचालित Mahila Samman Saving Certificate जैसी स्कीम की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि ये स्कीम 31 मार्च 2025 को खत्म होने जा रही है.
इन पांच प्रमुख ऐलान के साथ ही Budget 2025 में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि बढ़ाए जाने के साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में बीमा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों के लिए रियायतों सहित कई टैक्स लाभ दिए जाने की घोषणाएं संभव हैं.