scorecardresearch
 

Budget Big Points: सोना, चांदी, मोबाइल, लेदर... हो गया सस्ता, जानिए बजट से क्या-क्या सामान हुआ महंगा

Budget 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही सोना और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया. MCX पर सोने का भाव (Gold Rate) 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गया.

Advertisement
X
वित्त मंत्री ने गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया
वित्त मंत्री ने गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया

मोदी 3.0 का आम बजट (Union Budget 2024) पेश किया जा चुका है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किया, जिनका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कि सरकार ने किन चीजों के दाम में कटौती लाने के लिए कदम उठाए हैं और कौन-कौन सी चीज महंगी हो गई है. इसमें सबसे बड़ा ऐलान सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर किया गया है, जिसपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती की गई है. इसका तत्काल असर भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold Rate Fall) के रूप में दिखा. आइए इस बजट में कहां मिली राहत और कहां बढ़ा जेब पर बोझ... 

Advertisement

सोना-चांदी हो गया सस्ता
Nirmala Sitharaman ने अपनी बजट स्पीच के दौरान ऐलान किया कि सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% कर दी गई है. सोने और चांदी पर मौजूदा शुल्क 15% है, जिसमें 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी और 5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस शामिल था. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब 5 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगेगी, जबकि सेस 1 फीसदी होगा. इस ऐलान के बाद घरेलू कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है और Gold Demand में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं दूसरी ओर सरकार के ऐलान के बाद MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में करीब 4,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.  

Cancer की तीन दवाइयां सस्ती
सरकार ने कैंसर रोगियों को राहत देते हुए उपचार में इस्तेमाल होने वाली तीन प्रमुख दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी को समाप्त कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषम के दौरान कहा कि मैं कैंसर की तीन और दवाइयों को सीमा शुल्क से पूर्ण छूट दिए जाने का प्रस्ताव करती हूं. इन दवाओं में ट्रैस्टूजूमैब डेरक्स्टेकैन, ओसिमेर्टिनिब और डर्वालुमैब दवा शामिल है. अब तक इन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी की दर से लगाई जा रही थी. 

Advertisement

मोबाइल फोन अब मिलेंगे सस्ते
वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि पिछले 6 साल में मोबाइल फोन के घरेलू उत्पादन में तीन गुना का इजाफा देखने को मिला है. इसके साथ ही मोबाइल फोन के निर्यात में लगभग 100 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे साफ है कि भारत का मोबाइल फोन उद्योग खूब फल-फूल रहा है. ऐसे में सरकार ने उपभोक्ताओं के हित में मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी (BCD) को घटाकर 15 फीसदी करने का निर्णय लिया है. बता दें सरकार के इस फैसले के बाद अब Mobile Phone और इसके अन्य उपकरण सस्ते हो जाएंगे. 

ये चीजें भी हो जाएंगी सस्ती

वस्तु मौजूदा दर नई दर
प्लैटिनम 15.4% 6.4%
कीमती धातु के सिक्के 15% 6%
कपड़े 10% 0%
एक्स-रे ट्यूब 15% 5%
शीया नट्स 30% 15%
फिश फीड 15% 5%
कॉपर-गैलियम व अन्य खनिज 10-2.5% 0%
फेरो निकेल 2.5% 0%

क्या-क्या हो जाएगा महंगा

वस्तु मौजूदा दर नई दर
प्लास्टिक 7.5% 10%
पीवीसी फ्लेक्स 10% 25%
लैबोरेट्री केमिकल्स 10% 150%
सोलर ग्लास 0% 10%
टेलिकॉम उपकरण 10% 15%
Live TV

Advertisement
Advertisement