प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने कहा है कि सरकार को आगामी बजट में आर्थिक प्रोत्साहनों को वापस लेने का रोडमैप (खाका) पेश करना चाहिए.
पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘जरूरत इस बात की है कि हम स्थिति को सामान्य करने का खाका तैयार करें.’ वह इस सवाल पर टिप्पणी कर रहे थे कि क्या बजट से प्रोत्साहनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी, उन्होंने कहा कि ‘समेटना’ एक भारी शब्द है. प्रोत्साहनों को धीरे-धीरे कर वापस लिया जाना चाहिए.
वैश्विक वित्तीय संकट से प्रभावित उद्योग जगत को मदद के लिए सरकार ने कुल 1.86 लाख करोड़ रुपये के तीन राहत पैकेज दिए थे. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में पूछे जाने पर रंगराजन ने कहा कि ऐसा बजट जो देश को जीएसटी के करीब ले जाएगा, उसका स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने के लिए दरों को लेकर बजट में प्रयास होना चाहिए.