केंद्रीय बजट 2024, 23 जुलाई को पेश होने वाला है. इस बीच, हलवा सेरेमनी मंगलवार को पूरी कर ली गई है. ये समारोह हर बार बजट पेश करने से पहले आयोजित किया जाता है. बजट (Union Budget 2024) पेश करने से पहले वित्त मंत्री हलवा से सभी का मुंह मीठा कराते हैं.
मंगलवार को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी किया गया. इस सेरेमनी को ठीक "लॉक-इन" प्रॉसेस शुरू होने से पहले आयोजित किया गया. जिस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सचिव मौजूद रहे. इस अवसर पर बजट तैयारियों में शामिल अधिकारी और कर्मचारी भी रहे.
क्या होती है हलवा सेरेमनी?
हर साल इसे बजट पेश करने से पहले आयोजित किया जाता है. हलवा सेरेमनी नॉर्थ ब्लॉक में एक बड़ी 'कड़ाही' में भारतीय मिठाई तैयार करने की एक प्रॉसेस है. वित्त मंत्री औपचारिक रूप से 'कड़ाही' को हिलाते हैं और आम तौर पर बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को हलवा परोसते हैं. यह परंपरा वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारियों की कड़ी मेहनत को स्वीकार करने का एक तरीका भी माना जाता है. हलवा सेरेमनी होने पर ये मान जिया जाता है कि अब बजट तैयार हो चुका है और सभी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
बजट पेश होने तक कोई अधिकारी नहीं जाता बाहर
हलवा सेरेमनी होने पर वित्त मंत्रालय में लॉकडाउन की शुरुआत मान ली जाती है. इसका मतलब बजट से जुड़े किसी भी अधिकारी को मंत्रालय परिसर छोड़कर जाने की अनुमति नहीं होती है. बजट टीम के सभी सदस्यों को संसद में वित्तीय दस्तावेज पेश किए जाने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति होती है.
निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड
बता दें संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस आगामी बजट के साथ, सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. सीतारमण का आगामी बजट भाषण छठवां होगा.