अंतरिम रेल बजट 2014 के मुख्य अंश
Highlights 54: अति ज्वलनशील तथा विस्फोटक सामग्रियों की गहन रूप से जांच.
#
Highlights 53: पेन्ट्री कारों में एलपीजी के स्थान पर इन्डक्शन आधारित कुकिंग.
#
Highlights 52: इलैक्ट्रिक सर्किट के लिए मल्टी – टियर सुरक्षा. सभी डिब्बों में पोर्टेबली अग्निशामक.
#
Highlights 51: अग्नि रोधी सामग्रियों का उपयोग.
#
Highlights 50: गाडि़यों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न उपाय.
#
Highlights 49: सभी रेलइंजनों में सतर्कता नियंत्रण उपकरण की व्यवस्था.
#
Highlights 48: गत पांच वर्ष में, ग्रुप सी कोटियों में एक लाख से अधिक और पूर्ववर्ती ग्रुप डी कोटियों में 1.6 लाख व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करना.
#
Highlights 47: ‘क्रैशवर्दी’ सवारी डिब्बों का विकास.
#
Highlights 46: देश में विकसित गाड़ी टक्कर रोधी प्रणाली की शुरुआत.
#
Highlights 45: अधिक भार उठाने वाले जंगरोधी हल्के 100 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार वाले मालडिब्बों का सफलतापूर्वक निर्माण करना.
#
Highlights 44: कश्मीर के प्रतिकूल मौसम के दौरान यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए सवारी डिब्बे.
#
Highlights 43: नए कारखानों – रेल पहिया कारखाना, छपरा, रेल कोच फैक्टरी, राय बरेली और डीजल कलपुर्जा कारखाना, दानकुनी में उत्पादन शुरू करना.
#
Highlights 42: 2013-14 के दौरान, नई लाइनों, आसान परिवर्तन और दोहरीकरण के 1,532 कि.मी. पर यातायात चालू किया गया
#
Highlights 41: छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू किए जाने के कारण एक लाख करोड़ रूपये के अतिरिक्त भार को रेलवे ने अपने संसाधनों से पूरा किया.
#
Highlights 40: पूर्व और पश्चिम मार्गों पर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर – सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाइनों की क्षमता बढ़ाना.
#
Highlights 39: नई लाइन (2,207 कि.मी.), दोहरीकरण (2,758 कि.मी.) और विद्युतीकरण (4,556 कि.मी.), डीजल (64,875) के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में रखे गए लक्ष्यों को पार कर लिया है.
#
Highlights 38: असम में सामरिक महत्व की 510 किलोमीटर लंबी रंगिया-मुरकोंगसेलेक लाइन का आसान परिवर्तन इस वित्त वर्ष में पूरा करना.
#
Highlights 37: इस वित्त वर्ष में मेघालय राज्य और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी रेलवे मानचित्र में शामिल करना.
#
Highlights 36: खत्म किए जाएंगे मानवरहित फाटक. #
Highlights 35: 68 नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी. #
Highlights 34: प्लेन की तर्ज पर मार्केट के हिसाब से किराया. #
Highlights 33: डिमांड के हिसाब से 17 रूट पर तय होगा किराया. #
Highlights 32: रेल बजट में 17 नई एसी ट्रेन शुरू करने का ऐलान. #
Highlights 31: यात्री किराया में कोई बदलाव नहीं किया गया. #
Highlights 30: पूरा रेल बजट पढ़ नहीं सके रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे. #
Highlights 29: हंगामे के कारण लोकसभा कल तक के लिए स्थगित. #
Highlights 28: रेल मंत्री बोले- जल्द ही वैष्णो देवी के लिए रेल सेवा. #
Highlights 27: रेल मंत्री ने तीन नए रेल कारखानों का ऐलान किया. छपरा और रायबरेली में कारखाना. #
Highlights 26: रेल मंत्री बोले-अरुणाचल की राजधानी ईटानगर को भी रेल से जोड़ेंगे. #
Highlights 25: रेल मंत्री बोले-अपने संसाधनों से रेलवे अपना वेतनमान पूरा किया. #
Highlights 24: रेल मंत्री बोले-4456 किलोमीटर का विद्युतिकरण किया गया. #
Highlights 23: रेल मंत्री बोले-रेलवे में छठे वेतन आयोग को सफलतापूर्ण तरीके से लागू किया. #
Highlights 22: रेल मंत्री बोले-रेलवे विकास के लिए बहुत जरूरी, रोडमैप बनाना होगा #
Highlights 21: रेल मंत्री ने कहा- 64875 नई बोगियों को जोड़ा गया. #
Highlights 20: रेल मंत्री ने कहा-2207 किलोमीटर लाइनें बिछाई. #
Highlights 19: रेल मंत्री ने कहा-बनिहाल सुरंग रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि. #
Highlights 18: रेल मंत्री ने कहा- नई ट्रेनों को जारी करने के कई सुझाव मिले. #
Highlights 17: रेल मंत्री बोले, रेलवे में तत्काल निवेश की जरूरत. #
Highlights 16: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राष्ट्रीय एकता में रेलवे की अहम भूमिका. #
Highlights 15: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का विस्तार किया #
Highlights 14: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जीवन के हर पहलू पर रेल का प्रभाव #
Highlights 13: खड़गे ने कहा, पहला रेल बजट पेश करने के लिए पीएम का शुक्रिया. #
Highlights 12: रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में पेश कर रहे हैं रेल बजट. #
Highlights 11: लोकसभा में तेलंगाना को लेकर हंगामा. तेलंगाना समर्थकों का हंगामा. #
Highlights 10: आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिये प्रमुख ट्रेनों में अग्नि रोधक उपायों की घोषणा की जा सकती है. #
Highlights 9: लगभग 20 रूट पर 60 से 70 प्रीमियम ट्रेन का ऐलान हो सकता है. #
Highlights 8: चुनाव से पहले कई राज्यों के सांसदों की तरफ से नई ट्रेनों की मांग है जिन्हें माना जा सकता है. #
Highlights 7: यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के कदम उठाए जा सकते हैं. #
Highlights 6: स्टेशनों और ट्रेन में बेहतर सुविधाओं के लिए कुछ उपाए किए जा सकते हैं. #
Highlights 5: रेल मंत्री कई नई ट्रेनों की घोषणा कर सकते हैं. #
Highlights 4: अंतरिम रेल बजट सिर्फ चार महीने के लिए मान्य होगा. #
Highlights 3: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे पेश करेंगे रेल बजट. #
Highlights 2: दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा रेल बजट. #
Highlights 1: रेल बजट 2014 के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. #