रेल बजट 2015 के मुख्य अंश
Highlights 227: AIADMK प्रमुख जयललिता ने रेल बजट का स्वागत किया#
Highlights 226: इस रेल बजट में डिब्बा तो है पर यात्री नहीं हैं: नीतीश कुमार#
Highlights 225: रेल बजट में कुछ भी नया नहीं है: गुरुदास दासगुप्ता #
Highlights 224: रेल बजट बहुत प्रैक्टिकल है और पूरे देश के लिए अच्छे दिन लेकर आया हैः देवेंद्र फड़नवीस #
Highlights 223: रेल बजट वास्तविक है और इसमें सुरक्षा, सफाई को प्राथमिकता दी गई हैः वेंकैया नायडू #
Highlights 222: रेल बजट में क्या है समझ ही नहीं आया, रेल मंत्री से मिलूंगीः सुप्रिया सुले #
Highlights 221: ये रेल बजट नहीं ये फेल बजट हैः संजय झा #
Highlights 220: शानदार रेल बजट है, विपक्ष को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: संबित पात्रा #
Highlights 219: अब तक रेल बजट में सिर्फ डिब्बे बढ़ाए जाते थेः नरेंद्र मोदी #
Highlights 218: रेल बजट ने विकास के हर पहलू को छुआ हैः नरेंद्र मोदी #
Highlights 217: रेल बजट में पहली बार खर्च में अनुशासन दिखाः नरेंद्र मोदी #
Highlights 216: रेलवे में नियुक्तियों में पारदर्शिता होगीः नरेंद्र मोदी #
Highlights 215: अगले 5 साल में हमारे पास वर्ल्ड क्लास रेलवे सिस्टम होगा: जयंत सिन्हा.#
Highlights 214: सरकार किसे मूर्ख बना रही है. अभी हाल ही रेल किराया बढ़ाया गया था: ममता बनर्जी.#
Highlights 213: डीजल की कीमत कम हुई, फिर भी किराया नहीं घटाया गया: ममता बनर्जी.#
Highlights 212: पहले पेंडिंग योजनाओं को पूरा करे सरकार: लालू प्रसाद.#
Highlights 211: पहली बार रेलवे में बेसिक बदलाव की बात की गई: गडकरी.#
Highlights 210: मेरी कांग्रेस से अपील है कि वह ऐसा वातावरण न बनाएं जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग गलत शब्द बन जाए: अरुण जेटली.#
Highlights 209: अच्छे बजट के लिए पीएम और रेल मंत्री को बधाई: अमित शाह.#
Highlights 208: अपेक्षा थी कि रेल किराया घटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ: नीतीश कुमार.#
Highlights 207: अन्य के लिए 13200 करोड़ रुपये. #
Highlights 206: स्टेशन रिडेवेलपमेंट और लॉजिस्टिक पार्क्स के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये. #
Highlights 205: हाई स्पीड रेल और इलेवेटेड कॉरिडोर के लिए 65000 करोड़ रुपये. #
Highlights 204: यात्री सुविधाओं के लिए 12500 करोड़ रुपये. #
Highlights 203: रोलिंग स्टॉक के लिए 1,02,000 करोड़ रुपये. #
Highlights 202: इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी/ रिसर्च के लिए 5000 करोड़ रुपये. #
Highlights 201: सुरक्षा के लिए 1,27,000 करोड़ रुपये. #
Highlights 200: नेशनल प्रोजेक्ट्स के लिए 39,000 करोड़ रुपये. #
Highlights 199: नेटवर्क विस्तार के लिए 19,3000 करोड़ रुपये. #
Highlights 198: रेल बजट में पांच साल के एक्शन प्लान में नेटवर्क डिकंजेशन के लिए 19,9320 करोड़ रुपये. #
Highlights 197: ऐतिहासिक और विकासशील है रेल बजटः रविशंकर प्रसाद #
Highlights 196: इस रेल बजट में विजन भी है और रोडमैप भीः रविशंकर प्रसाद #
Highlights 195: रेल बजट के 279 अंकों की गिरावट के साथ 28,729 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 8,700 से नीचे पहुंचा. #
Highlights 194: रेल मंत्री ने यात्री किराया नहीं बढ़ाया और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखाः आदित्यनाथ #
Highlights 193: यह बहुत प्रगतिशील बजट है जिसमें कई अच्छे विचार हैं: चिराग पासवान #
Highlights 192: हम पांच मिनट में टिकट देने लिए तैयार हैं इसलिए ये सिस्टम बनायाः सुरेश प्रभु #
Highlights 191: ई-केटरिंग जनवरी में ही शुरू कर दी थीः सुरेश प्रभु #
Highlights 190: इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना बहुत जरूरी हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 189: चीन इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करके इतना विकसित हुआ हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 188: रेल बजट में आम आदमी, स्पीड, स्केल, सर्विस और सेफ्टी सब कुछ एक ट्रैक परः नरेंद्र मोदी #
Highlights 187: रेल बजट में आम आदमियों के लिए काफी कुछः नरेंद्र मोदी #
Highlights 186: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट की तारीफ की. #
Highlights 185: यह पूरी तरह से 'ड्रीम बजट' है. जो प्रैक्टिकली लागू करना नामुमकिनः मल्लिकार्जुन खड़गे #
Highlights 184: HRD मंत्री के नाते उनकी आभारी हूं कि विश्वविद्यालयों के बारे में सोचाः स्मृति ईरानी #
Highlights 183: रेल बजट में महिलाओं, बुजुर्गों के लिए जो सुविधाएं उसके लिए रेल मंत्री को शुभकामनाएं: स्मृति ईरानी #
Highlights 182: रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए फंड कहां से आएगाः एएम सिंघवी #
Highlights 181: औसत से भी कम दर्जे का बजट हैः एएम सिंघवी #
Highlights 180: मुझे पता था विपक्ष खामियां गिनाएगाः किरण खेर #
Highlights 179: रेल बजट से मैं बहुत खुशः किरण खेर #
Highlights 178: किराया नहीं घटाने से निराशाः राजीव शुक्ला #
Highlights 177: 'दिल खुश करने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है' रेल बजटः दिनेश त्रिवेदी#
Highlights 176: रेल बजट को नंबर क्या दें जब बजट ही नहीं हैः दिनेश त्रिवेदी #
Highlights 175: अकाली दल के सांसद ने कहा रेल बजट में पंजाब के लिए कुछ नहीं. #
Highlights 174: 96,182 करोड़ रुपये लागत वाले 77 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स अनुमोदित. #
Highlights 173: रेल बजट आंखों में धूल झोंकने जैसा हैः मायावती #
Highlights 172: रेल बजट के लिए रेल मंत्री की तारीफ की जानी चाहिएः जावड़ेकर #
Highlights 171: यह बजट प्रधानमंत्री का विजन दिखाता हैः जावड़ेकर #
Highlights 170: रेल बजट ऐतिहासिक, सुरक्षा पर दिया गया खास ध्यानः जावड़ेकर #
Highlights 169: रेल बजट से खुश नहीं हैं यात्री. नई ट्रेनों का ऐलान नहीं होने से यात्री निराश. #
Highlights 168: हम इससे निबटने को लेकर काम कर रहे हैं: सुरेश प्रभु #
Highlights 167: भ्रष्टाचार हर लेवल पर हो रहा है और आम जनता इससे जूझ रही हैः सुरेश प्रभु#
Highlights 166: जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों को रेल से जोड़ने का काम तेज होगा. #
Highlights 165: बहुत ही निराशाजनक है रेल बजटः पवन बंसल. #
Highlights 164: किराया कम किया जाना चाहिए थाः पवन बंसल. #
Highlights 163: लोगों को गुमराह करने वाला है रेल बजटः पवन बंसल. #
Highlights 162: पीपीपी रेलवे में सफल नहीं साबित हुआ है. लॉन्ग टर्म रेवेन्यू स्कीम भी बजट में मौजूद नहीं. #
Highlights 161: IRCTC किसान यात्रा पर काम करेगी. किसानों के लिए स्पेशल स्कीम. #
Highlights 160: कोई भी नई ट्रेन का इस बार ऐलान नहीं. #
Highlights 159: रेलवे यात्री परिवहन की संख्या बढ़ेगी. 2.1 से 3 करोड़ तक बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 158: प्रेंग्नेंट महिलाओं को लोअर बर्थ की सुविधा दी जाएगी. #
Highlights 157: रेलवे में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. #
Highlights 156: ऊर्जा संरक्षण पर जोर देंगे. #
Highlights 155: इसके लिए कंपनियों को देने होंगे पैसे. #
Highlights 154: स्टेशन और गाड़ियों को कंपनियों का नाम दिया जाएगा. #
Highlights 153: रेल कर्मचारियों के लिए भी सुविधा बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 152: रेलवे के लिए सौर ऊर्जा का विस्तार. #
Highlights 151: 2 महीने के अंदर रेलवे का ऑडिट सिस्टम. #
Highlights 150: तटीय इलाकों को रेल से जोड़ने के लिए 2000 करोड़ रुपये. #
Highlights 149: रेलवे को तटीय इलाकों से जोड़ेंगे. #
Highlights 148: सरकारी कंपनियों के साथ नई रेल लाइने बिछाएंगे. #
Highlights 147: अपर बर्थ के लिए आरामदायक सीढियां लगाई जाएंगी. #
Highlights 146: अगले 2 साल में सफर का समय 20 फीसदी कम होगा. #
Highlights 145: अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच में सीधी ट्रेन. #
Highlights 144: तीन महीने के अंदर मिलेगी हाईस्पीड ट्रेन पर रिपोर्ट. #
Highlights 143: कायाकल्प के नाम से रेलवे का आधुनिकीकरण. #
Highlights 142: करीब 3500 मानव रहित फाटक किए जाएंगे बंद. #
Highlights 141: लोकल ट्रेनों को आधुनिक किया जाएगा. #
Highlights 140: BHU में मालवीय के नाम पर रिसर्च सेंटर होगा. #
Highlights 139: चुनिंदा विश्वविद्यालयों में 4 रेलवे रिसर्च सेंटर खोले जाएंगे. #
Highlights 138: पीपीपी के जरिए रेलवे का विकास करेंगे. #
Highlights 137: कोच में आग रोकने के लिए ट्रेन में वार्निंग सिस्टम लगाए जाएंगे. #
Highlights 136: चलती गाड़ी में खाली सीट की सूचना मिलेगी. #
Highlights 135: 2015-16 में विस्तार के लिए 96,182 करोड़ रुपये होंगे खर्च.#
Highlights 134: बिना गार्ड के फाटक पर अलार्म बजेगा. चेतावनी सिस्टम लगाया जाएगा. #
Highlights 133: 1 लाख 38 हजार किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 132: ट्रैक की क्षमता 10 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 131: मुंबई-अहमदाबाद के बीच में हाई स्पीड ट्रेन दौड़ाने पर जोर. #
Highlights 130: दिल्ली-कोलकाता की यात्रा रातभर में की जाएगी. #
Highlights 129: 9 रूट पर 200 किमी/घंटा तक स्पीड बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 128: रेलवे के कायाकल्प में मेक इन इंडिया के इस्तेमाल की बहुत संभावना. #
Highlights 127: पूर्वोत्तर को रेलवे से जोड़ने के लिए हम प्रतिबद्ध. #
Highlights 126: बड़े शहरों में सैटलेलाइट स्टेशन ट्रेनें लेट करने में मदद करेंगे. स्पीड बढ़ाए बिना स्टेशन बढ़ाना बेमतलब. #
Highlights 125: नए संसाधन जुटाने के आइडिया अब तक नदारद. घोषणाओं के पटरी से उतरने का खतरा. #
Highlights 124: यात्रियों को मनचाहा भोजन मिलेगा. #
Highlights 123: बिस्तरों का डिजाइन बदलने के लिए निफ्टी की लेंगे मदद. #
Highlights 122: 400 स्टेशनों पर शुरू की जाएगी फ्री WiFi सुविधा. #
Highlights 121: टिकट बुक करने के लिए ऑपरेशन पांच मिनट. #
Highlights 120: अनारक्षित टिकट पांच मिनट में मिल सकेगा. #
Highlights 119: वाटर वेडिंग मशीन स्टेशनों पर लगाई जाएंगी. #
Highlights 118: रेलवे को सांसद अपने फंड का कुछ हिस्सा दें. #
Highlights 117: ऑनलाइन बुक करा सकेंगे जनरल टिकट. #
Highlights 116: 4 महीने पहले रेल टिकट बुकिंग एक अच्छा आइडिया. रेलेव का कैश फ्लो बेहतर होगा और कोच प्लानिंग में मदद मिलेगी. #
Highlights 115: वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ सुविधा बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 114: 2 महीने से बढ़ाकर चार महीने पहले किया गया टिकट बुक कराने का समय.#
Highlights 113: 120 दिन पहले बुक करा सकेंगे टिकट. #
Highlights 112: बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर बुक करने की सुविधा. #
Highlights 111: शताब्दी ट्रेन में ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा. #
Highlights 110: कुछ गाड़ियों में ज्यादा जनरल डिब्बे जोड़े जाएंगे. #
Highlights 109: रेलवे यात्री परिवहन से हर साल 23000 करोड़ का घाटा उठाती है जो एयर इंडिया के कुल घाटे के बराबर है. #
Highlights 108: स्टेशन-गाड़ियों की सफाई के लिए नया विभाग. #
Highlights 107: मोबाइल चार्जिंग के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी. #
Highlights 106: महिलाओं के डिब्बों में कैमरे लगाए जाएंगे. #
Highlights 105: सस्ते डीजल ने बचाया नहीं तो बढ़ जाता किराया. साल के बीच में हो सकती है बढ़ोतरी. #
Highlights 104: विज्ञापन के जरिए राजस्व जुटाने की कोशिश करेंगे. #
Highlights 103: महिला यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा. #
Highlights 102: 17000 बॉयो टॉयलेट बनाए जाएंगे. #
Highlights 101: 108 गाड़ियों में ई-कैटरिंग सेवा शुरू, ऑनलाइन बुक हो सकेगा खाना. #
Highlights 100: शिकायत के लिए 138 और सुरक्षा संबंधी शिकायत के लिए 182 हेल्प लाइन नंबर जारी #
Highlights 99: IRCTC से टिकट बुक करते समय अपने खाने का भी ऑर्डर दे सकेंगे यात्री. #
Highlights 98: विमान की तरह रेल में वैक्यूम टॉयलेट बनाए जाएंगे. #
Highlights 97: बहुभाषी रेलवे ई-टिकट पोर्टल शुरू करेंगे. #
Highlights 96: रेलवे से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्प नंबर जारी किया जाएगा. #
Highlights 95: 6 महीने में बिस्तरों के डिजाइन बदले जाएंगे. #
Highlights 94: 5 साल में 8.5 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य. #
Highlights 93: स्वच्छ रेल और स्वच्छ भारत के लिए काम करेंगे हम. #
Highlights 92: रेलवे यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं. #
Highlights 91: प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार करेंगे. #
Highlights 90: रेल बजट में 2030 तक का साफ विजन. #
Highlights 89: माल ढुलाई के बाजार में रेलवे साल दर साल पिछड़ी. 1995 में हिस्सा 53 फीसद था अब 31 फीसद. #
Highlights 88: प्रभु ने रेलवे के लक्ष्य तय करने में सूझबूझ दिखाई है. उन्हें अपनी चादर का अंदाज है. #
Highlights 87: रेलवे की हालत और सुधारों पर रिपोर्टों और सिफारिशों की कमी नहीं है. कार्ययोजनाएं गुम हैं. #
Highlights 86: रेलवे में निवेश का सूखा है. 300 अधूरी परियोजनाओं को 5 लाख करो़ड़ चाहिए. #
Highlights 85: केंद्र और राज्य की सहभागिता जरूरीः सुरेश प्रभु #
Highlights 84: पांच साल में रेलवे का कायाकल्प करना हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 83: रेलवे की लंबाई और बढ़ाई जाएगीः सुरेश प्रभु #
Highlights 82: रेलवे को सुरक्षित साधन बनाना जरूरीः सुरेश प्रभु #
Highlights 81: रेलवे ट्रैक की क्षमता को हम बढ़ाएंगेः सुरेश प्रभु #
Highlights 80: ग्राहकों की समस्याओं को दूर करेंगे हमः सुरेश प्रभु #
Highlights 79: हमने चार लक्ष्य निर्धारित किए हैं: सुरेश प्रभु #
Highlights 78: बदलाव धीरे धीरे ही मुमकिन हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 77: बजट में लोगों के सुझाव भी शामिल किए गए हैं: सुरेश प्रभु #
Highlights 76: मुझे पूरा भरोसा है कि परिस्थिति बदलेगीः सुरेश प्रभु #
Highlights 75: कुछ इंजन बदलने होंगे, कुछ पुर्जे बदलने होंगेः सुरेश प्रभु #
Highlights 74: रेल की औसत गति बढ़ाई जाएगीः सुरेश प्रभु #
Highlights 73: रेलवे की परिस्थिति बदली जा सकती हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 72: रेलवे की लाइनों पर बहुत ज्यादा दबावः सुरेश प्रभु #
Highlights 71: रेलवे में कुछ दशकों से ज्यादा सुधार नहीं हुए हैं: सुरेश प्रभु #
Highlights 70: रेलवे में निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगेः सुरेश प्रभु #
Highlights 69: प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 68: भारतीय रेल पूरे देश को जोड़ने वाला अनूठा जरियाः सुरेश प्रभु #
Highlights 67: मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहना चाहता हूं: सुरेश प्रभु #
Highlights 66: रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना पहला रेल बजट पेश कर रहे हैं. #
Highlights 65: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे पर श्वेत पत्र स्पीकर के सामने रखा. #
Highlights 64: रेल मंत्री सुरेश प्रभु संसद में पेश करने जा रहे हैं रेल बजट. #
Highlights 63: मोदी सरकार का यह दूसरा रेल बजट होगा. #
Highlights 62: अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु #
Highlights 61: 2 मिनट में पेश किया जाएगा रेल बजट. #
Highlights 60: वेंकैया नायडू के बयान के बाद लोकसभा की कार्यवाही जारी. #
Highlights 59: रेलवे सेवा को लेकर हमें बहुत प्रतिस्पर्धी होने की जरूरतः सुरेश प्रभु #
Highlights 58: हमें रेलवे के लिए इनवेस्टमेंट बढ़ाने की जरूरत हैः सुरेश प्रभु #
Highlights 57: किसी के प्रति गलत भावना से कुछ नहीं कहा थाः वेंकैया नायडू #
Highlights 56: लोकसभा की कार्यवाही शुरू. #
Highlights 55: 12 बजे से हिंदी में रेल बजट. #
Highlights 54: संसद भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु. #
Highlights 53: लोकसभा की कार्यवाही लगातार दूसरी बार स्थगित. #
Highlights 52: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी सुरेश प्रभु के साथ. #
Highlights 51: रेल भवन से संसद के लिए रवाना हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु. #
Highlights 50: लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित. #
Highlights 49: रेल भवन से संसद के लिए रवाना होंगे सुरेश प्रभु. #
Highlights 48: रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु. #
Highlights 47: सबके प्रति मेरा सम्मान हैः वेंकैया नायडू #
Highlights 46: वेंकैया नायडू ने संसद में कहा कि मैं सदन में सच बताता हूं. #
Highlights 45: विपक्षी दल अड़े कि पहले माफी मांगें संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू. #
Highlights 44: रेल बजट पेश होने से पहले संसद में हंगामा होने की आशंका. #
Highlights 43: उम्मीद है कि यह अच्छा बजट होगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगाः सुरेश प्रभु #
Highlights 42: अपने घर से रेल भवन के लिए रवाना हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु. #
Highlights 41: मोदी सरकार के 9 महीने के कार्यकाल को देखते हुए रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं: मोहम्मद सलीम #
Highlights 40: स्वच्छ भारत अभियान के बाद रेलवे पहले से भी गंदा हो गया हैः मोहम्मद सलीम #
Highlights 39: हमारे पास बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक्स ही नहीं हैं: केसी त्यागी #
Highlights 38: रेल बजट में सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिएः केसी त्यागी #
Highlights 37: पुराने रेल प्रोजेक्ट्स को रिवाइव किया जाएः केसी त्यागी #
Highlights 36: बुलेट ट्रेन का आना चमत्कार जैसा होगाः नरेश अग्रवाल #
Highlights 35: रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं है, काला धन जैसा हाल ही होगाः नरेश अग्रवाल #
Highlights 34: रेलवे के अच्छे दिन आएंगेः मुख्तार अब्बास नकवी #
Highlights 33: अपने घर से रेल भवन जाएंगे सुरेश प्रभु फिर पहुंचेंगे संसद. #
Highlights 32: जब तक वेंकैया नायडू खेद नहीं जताते रेल बजट पेश नहीं होने देंगेः डेरेक ओब्रायन #
Highlights 31: बजट में रेल के लिए नई दिशा दिखाई देगीः सुरेश प्रभु #
Highlights 30: रेलवे का सुधार लंबे सफर का कामः सुरेश प्रभु #
Highlights 29: रेल बजट के दिन काम करके उसे छोड़ दें ऐसा नहीं हो सकताः सुरेश प्रभु #
Highlights 28: रेल का विकास होगा तो देश का विकास होगाः सुरेश प्रभु #
Highlights 27: रेल में बहुत सी कठिनाइयां हैं: सुरेश प्रभु #
Highlights 26: हम रेल की कठिनाइयों को दूर करेंगेः सुरेश प्रभु #
Highlights 25: सुबह 10:40 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपने घर से निकलेंगे. #
Highlights 24: रेल बजट पेश करने के बाद सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. #
Highlights 23: सुबह 11:35 बजे संसद पहुंचेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु. #
Highlights 22: 2 घंटे बाद पेश किया जाएगा रेल बजट. #
Highlights 21: रेल बजट की कॉपी संसद में लाई गई. #
Highlights 20: रेलवे एयर इंडिया के रास्ते पर चल रहा हैः दिनेश त्रिवेदी #
Highlights 19: रेलवे को लेकर राजनीति होती, ऐसा नहीं होना चाहिएः दिनेश त्रिवेदी #
Highlights 18: अगले कुछ वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगीः दिनेश त्रिवेदी #
Highlights 17: रेलवे के लिए रिसोर्स बहुत बड़ी चिंता का कारणः पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी #
Highlights 16: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रेल भवन पहुंचे. #
Highlights 15: बजट आने के बाद यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान होगीः मनोज सिन्हा #
Highlights 14: आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा रेल बजट. #
Highlights 13: रेल बजट में सुरक्षा और सफाई पर होगा जोरः मनोज सिन्हा#
Highlights 12: रेल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगाः मनोज सिन्हा #
Highlights 11: आम यात्री सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः मनोज सिन्हा #
Highlights 10: देश भर में कुल 12,617 यात्री रेलगाड़ियां और 7,421 मालगाड़ियां चलती हैं.
#
Highlights 9: भारतीय रेल कुल 7,172 रेलवे स्टेशनों पर अपनी सेवाएं प्रदान करता है.
#
Highlights 8: यह रोजाना 2.3 करोड़ लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाता है और 20.65 लाख टन माल ढोता है.
#
Highlights 7: भारत दुनिया का सबसे बड़ा तथा पुराना रेल नेटवर्क है.
#
Highlights 6: भारतीय रेलवे की अधिशेष भूमि पर एक विजन स्टेटमेंट भी बहुप्रतीक्षित है.
#
Highlights 5: यह देखना दिलचस्प होगा कि पैसे उगाहने के लिए रेल मंत्रालय आखिर कौन सी तरकीब अपनाता है.
#
Highlights 4: इस बजट की सबसे बड़ी बात यह है कि रेल किराया कम न करने का पहले ही ऐलान किया जा चुका है.
#
Highlights 3: संभावना जताई जा रही है कि रेल नेटवर्क को पुन: उर्जान्वित करने के लिए वह कोई विशेष खाका पेश करेंगे.
#
Highlights 2: रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे.#
Highlights 1: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का प्रथम रेल बजट गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत होगा.#