scorecardresearch
 

'कई स्विस खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर फ्रीज...', हिंडनबर्ग के नए आरोप को अडानी ग्रुप ने बताया बकवास

हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि स्विस अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी की जांच के तहत अडानी ग्रुप के कई स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम फ्रीज कर दी है. यह जांच 2021 से चल रही है.

Advertisement
X
हिंडनबर्ग का अडानी ग्रुप पर आरोप
हिंडनबर्ग का अडानी ग्रुप पर आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक बार फिर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि स्विस अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत अडानी ग्रुप के छह स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम को फ्रीज कर दिया है.

Advertisement

हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि स्विस अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी की जांच के तहत अडानी ग्रुप के कई स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम फ्रीज कर दी है. यह जांच 2021 से चल रही है.

हिंडनबर्ग ने एक स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी के हवाले से बताया कि किस तरह अडानी को रिप्रेजेंट करने वाले एक सहयोगी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड/मॉरीशस और बरमूडा के संदिग्ध फंडों में इन्वेस्ट किया. इन फंड्स का अधिकतर पैसा अडानी के शेयरों में लगा था. इन छह स्विस बैंक में 31 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशी थी, जो अब फ्रीज कर दी गई है. स्विस क्रिमिनल कोर्ट के रिकॉर्ड से इसका पता चला है. 

अडानी ग्रुप ने आरोपों को बताया झूठा

Advertisement

हिंडनबर्ग के इन आरोपों को अडानी ग्रुप ने झूठा बताया है. ग्रुप की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है कि यह सब उनकी मार्केट वैल्यू गिराने के लिए किया जा रहा है.अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि अडानी ग्रुप का किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही से संबंध नहीं है. ना ही हमारी कंपनी का कोई अकाउंट जब्त किया गया है. हमारा ओवरसीज होल्डिंग स्ट्रक्चर पूरी तरह पारदर्शी और कानून के अनुरूप है. हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हमारी प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचाने का काम करने वालों की कोशिश है. 

अडानी ग्रुप द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम प्रस्तुत किए गए इन सभी निराधार आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं. इसके अलावा, कथित आदेश में भी स्विस कोर्ट की ओर से न तो हमारे ग्रुप की कंपनियों का उल्लेख किया गया है और न ही हमें ऐसे किसी अथॉरिटी या रेग्युलेटर से किसी भी तरह का स्पष्टीकरण देने का अनुरोध मिला है.

बीते साल हिंडनबर्ग ने लगाया था ये आरोप 

Hindenburg Research ने बीते साल 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर 106 पेज की रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें अडानी ग्रुप पर कर्ज से लेकर शेयरों की कीमत में हेर-फेर समेत तमाम आरोप लगाए गए थे.ये रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद जब शेयर बाजार खुला था तो इसमें लिस्टेड अडानी की कंपनियों के शेयरों में भूचाल आ गया था और देखते ही देखते ये धराशायी हो गए थे. शेयरों में आई सुनामी के चलते न केवल अडानी ग्रुप का मार्केट कैप टूटा था, तो वहीं Gautam Adani Networth में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.

Advertisement

हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट के असर के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में करीब 60 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, इस साल जोरदार वापसी करते हुए अडानी ग्रुप के शेयरों ने रिकवरी की है, लेकिन हिंडनबर्ग कभी सेबी चीफ को लेकर ग्रुप पर हमला बोल रहा है, तो अब ये नई पोस्ट जारी की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement