scorecardresearch
 

बजट में कंपनियों के बॉंन्‍ड पत्रों को प्रोत्साहन संभव

कंपनियों के बॉंन्‍ड बाजार को मजबूती प्रदान करने और इनमें निवेशकों को लुभाने के लिये वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आगामी बजट में कुछ नये प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
X

कंपनियों के बॉंन्‍ड बाजार को मजबूती प्रदान करने और इनमें निवेशकों को लुभाने के लिये वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आगामी बजट में कुछ नये प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हम कॉरपोरेट बॉंन्‍ड के मामले में कुछ प्रोत्साहनों पर विचार कर रहे हैं. कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को बाजार से दीर्घकालिक पूंजी जुटाने के लिये यह जरूरी है.’ वित्त मंत्रालय इस मामले में रिजर्व बैंक और बाजार नियामक सेबी के संपर्क में है.

प्रोत्साहनों का मकसद प्राथमिक तौर पर खुदरा और धनी निवेशकों को बाजार की तरफ आकर्षित करना है. इसके साथ ही इसका मकसद भारतीय कंपनियों को किफायती लागत पर दीर्घकालिक पूंजी उपलब्ध कराना भी है. चिदंबरम ने इससे पहले कहा था कि सरकार कॉरपोरेट बॉंड बाजार को और गहरा बनाने के लिये कई उपाय कर रहे हैं. हाल के दिनों में कमजोर औद्योगिक वृद्धि की वजह से कॉरपोरेट बॉंड बाजार पर भी असर पड़ा है. प्रोत्साहनों से इसे बढ़ावा मिलेगा. अधिकारी ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिये कॉरपोरेट बॉंड बाजार को आकर्षक बनाने के लिये इसमें बैंकों की मियादी जमाओं के मुकाबले निवेश को अधिक लुभावना बनाना होगा.

Advertisement
Advertisement